Advertisement
नो इंट्री में सरपट दौड़ते हैं वाहन
खतरनाक तरीके से लादा जाता है ट्रक व ट्रैक्टर पर सरिया मधुबनी : शहर में यातायात नियम की जमकर धज्जियां उड़ायी जा रही है. स्थिति इस कदर बदतर होती जा रही है कि कभी भी भयानक हादसा हो सकता है. शहर के नो इंट्री जोन में भी बड़े वाहनों का परिचालन दिन भर होता रहता […]
खतरनाक तरीके से लादा जाता है ट्रक व ट्रैक्टर पर सरिया
मधुबनी : शहर में यातायात नियम की जमकर धज्जियां उड़ायी जा रही है. स्थिति इस कदर बदतर होती जा रही है कि कभी भी भयानक हादसा हो सकता है.
शहर के नो इंट्री जोन में भी बड़े वाहनों का परिचालन दिन भर होता रहता है. जिससे शहर में हमेशा ही जाम की स्थिति बन जाती है. शहर के सभी भागों में नो इंट्री जोन में वाहनों का परिचालन जारी है. ऐसी कोई सड़कें नहीं है जिस पर दिन में बड़े चार पहिया वाहन, ट्रक, ट्रैक्टर, बस, यहां तक की बिजली का खंभा लदा 10 पहिया ट्रक भी घुस जाता है. इससे शहर के सड़कों पर घंटों जाम लग जाता है. शहर के नो इंट्री जोन में ना सिर्फ बड़े वाहनों का परिचालन होता है.
बल्कि ट्रक, ट्रैक्टर व अन्य वाहनों पर खतरनाक तरीके से सरिया लाद दिया जाता है. जिससे कभी भी बड़ी हादसा होने की संभावना बनी रहती है. इसके साथ ही ट्रैक्टर, बैलगाड़ी व ट्रक पर बांस भी लाद दिया जाता है. जिस कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ये वाहन बिना किसी रोक टोक के शहर के प्रमुख चौक चौराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर आते जाते हैं. सबसे खराब स्थिति लोहापट्टी से बाटा चौक, शंकर चौक, चूड़ी बाजार की हो जाती है.
प्रशासन मौन
एक तो करेला, उस पर नीम चढा वाली कहावत जिला मुख्यालय के सड़कों पर सौ फीसदी सही साबित हो रही है. शहर की तंग सड़कें वैसे ही अतिक्रमण को लेकर संकरी होती जा रही है.
जिस कारण जाम की हर दिन समस्या बनी रहती है. उस पर बड़े वाहनों के परिचालन पर कोई रोक नहीं लगता है. जिस कारण कई सड़कों पर घंटों जाम लगी रहती है. ऐसा नहीं कि प्रशासन को इन बातों की जानकारी नहीं रहती है. नप प्रशासन व अनुमंडल प्रशासन के साथ ही परिवहन विभाग को भी इस समस्या की जानकारी है. पर आज तक इस दिशा में कोई भी पहल नहीं हो सकी है.
कहते हैं अधिकारी
इस बाबत नप के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया है कि जल्द ही शहर में बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी जायेगी. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी मो. शाहिद परवेज ने बताया है कि अनुमंडल प्रशासन नो इंट्री जोन में प्रवेश पर कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement