30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेनीपट्टी में कोर्ट का सपना पूरा

मुख्य न्यायाधीश ने किया बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन बेनीपट्टी : लंबे समय से प्रतिक्षित व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन होने से अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को अब सुलभ न्याय मिल सकेगा. सभी लोग अब इस न्यायालय का सदुपयोग करेंगे. सभी अधिवक्ता भी लोगों को अच्छी सलाह देंगे. न्यायालय के संचालन से न केवल आम लोगों […]

मुख्य न्यायाधीश ने किया बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन
बेनीपट्टी : लंबे समय से प्रतिक्षित व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन होने से अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को अब सुलभ न्याय मिल सकेगा. सभी लोग अब इस न्यायालय का सदुपयोग करेंगे.
सभी अधिवक्ता भी लोगों को अच्छी सलाह देंगे. न्यायालय के संचालन से न केवल आम लोगों को बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों पर भाग दौर की दबाव कम होगी. खासकर मिथिलांचल क्षेत्र के इस अनुमंडलीय न्यायालय के खुलने से लोगों को सस्ता न्याय मिल सकेगा. हमें इस बात की बेहद खुशी है कि इस न्यायालय के उद्घाटन के सिलसिले में माता सीता की धरती पर आने का मौका मिला और राजा जनक के नगरी को करीब से देखने का मौका मिला. यहां युगों-युगों से उचित न्याय मिलता आया है.
राजा जनक भी अपने समय में अच्छा न्याय करते थे और हमें विश्वास है कि आप सभी का सहयोग इस न्यायालय के संचालन में मिल सकेगा. आज के इस युग में अस्पताल व न्यायालय जितना नजदीक हो उतना ही अच्छा है. ताकि समय पर न्याय व इलाज के लिये दूर नहीं जाना पड़े.
उक्त बातें उच्च न्यायालय पटना के मुख्य न्यायाधीश एल नरसिंहा रेड्डी ने बेनीपट्टी स्थित व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन के दौरान कहीं. उन्होंने मैथिली भाषा की प्रशंसा करते हुये कहा कि वाक्य में यह मिठास पैदा करने वाली भाषा है जो देश ही नहीं बल्कि दुनिया में अपना अहम स्थान बना रही है.
प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग सराहनीय
विधि सचिव, पटना के विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जिला व अनुमंडल प्रशासन द्वारा न्यायालय संचालन के लिये की गयी तैयारी संतोषजनक है. तैयारी का ही नतीजा है कि सफलता पूर्वक न्यायालय के उद्घाटन इतने कम समय में किया जाना संभव हो सका है.
आगे भी प्रशासनिक अधिकारी इस न्यायालय के संचालन में आवश्यक सहयोग देना सुनिश्चित करेंगे.जिला अधिकारी गिरीवर दयाल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुये कहा कि माननीय मुख्य न्यायाधीश के पहल पर वषों से लंबित व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन न केवल सुखद है बल्कि आम लोगों के लिये भी उपयोगी साबित होगा. संबोधन कार्यक्रम के बाद मुख्य न्यायाधीश ने विधिवत रुप से फीता काटकर अनुमंडलीय कोर्ट का उद्घाटन किया.
मौके पर जिला अधिकारी व अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायाधीश श्री रेड्डी को मिथिला की परंपरा अनुसार पाग दोपट्टा से सम्मानित किया. इस अवसर पर विधि विभाग के सचिव एके जैन, पटना उच्च न्यायालय के न्यायामूर्ति दिनेश कुमार सिंह, उच्च न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश अमरेश कुमार लाल, पटना उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार विनोद कुमार सिन्हा, डीजे कमलदेव सिंह व बेनीपटटी अधिवक्ता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें