मधुबनीः डीएम लोकेश कुमार सिंह ने बुधवार को समाहरणालय के कार्यालय में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक की. बैठक में राष्ट्रीय सम विकास योजना, सीमा क्षेत्र विकास योजना, मुख्यमंत्री सेतु निर्माण, नवाचार निधि आदि योजनाओं की समीक्षा की.
डीएम श्री सिंह ने बैठक में तकनीकी पदाधिकारियों को अपूर्ण योजनाओं को एक महीने के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी ने जिन योजनाओं का अब तक टेंडर नहीं निकला है इन योजनाओं का शीघ्र टेंडर निकालने का भी निर्देश दिया. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी विनय कुमार वरीय उपसमाहर्ता नरेश झा समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.