35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 हजार बेरोजगार बनेंगे हुनरमंद

मधुबनी : जिले में लगभग 23 हजार 299 शिक्षित युवा बेरोजगार हैं. ये सभी जिला नियोजनालय से निबंधित हैं. इन बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार दिलाने के लिए जिला नियोजनालय की ओर से नियोजन मेला व नियोजन कैंप लगाने का सिलसिला जारी है. ऑनलाइन निबंधन में तेजी जिला नियोजन कार्यालय में ऑनलाइन निबंधन कराने वालों की […]

मधुबनी : जिले में लगभग 23 हजार 299 शिक्षित युवा बेरोजगार हैं. ये सभी जिला नियोजनालय से निबंधित हैं. इन बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार दिलाने के लिए जिला नियोजनालय की ओर से नियोजन मेला व नियोजन कैंप लगाने का सिलसिला जारी है.
ऑनलाइन निबंधन में तेजी
जिला नियोजन कार्यालय में ऑनलाइन निबंधन कराने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है. मई माह में जहां 336 बेरोजगार युवक-युवतियों ने रोजगार प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन निबंधन कराया. वहीं, अप्रैल माह में 399 बेरोजगारों ने निबंधन कराया था. जून माह में भी निबंधन का सिलसिला जारी है.
8500 महिलाओं का हुआ निबंधन
मई माह में जहां 4311 महिलाओं ने जिला नियोजनालय में निबंधन कराया. वहीं, अप्रैल माह में 4298 महिलाओं का निबंधन हुआ. अनुसूचित जाति के 3808 बेरोजगारों ने मई में व 3742 ने अप्रैल में निबंधन कराया.
जहां मई माह में 2151 अल्पसंख्यकों ने निबंधन कराया वहीं अप्रैल में 2141 अल्पसंख्यक बेरोजगार युवक-युवतियों ने जिला नियोजनालय में निबंधन कराया. ओबीसी में भी निबंधन कराने की होड़ लगी है. मई में 7332 व अप्रैल में 7344 ओबीसी बेरोजगार युवक युवतियों ने अपना निबंधन कराया. जिला नियोजनालय के प्रधान सहायक शंकर कुमार महतो ने बताया कि 298 आइटीआइ उत्तीर्ण छात्र छात्राओं ने पिछले दो महीने में निबंधन कराया है. श्री महतो ने कहा कि 888 विकलांग बेरोजगारों ने भी अपना निबंधन जिला नियोजनालय में कराया.
कौशल विकास के लिए 32 केंद्रों का चयन
जिला नियोजनालय ने युवाओं को रोजगार मुहैया करने के लिए नयी योजना बनायी है. इसके तहत अब बेरोजगार युवक-युवतियों को विशेष प्रशिक्षण देकर उनका कौशल विकास किया जायेगा.
इसके लिए जिले में 32 वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर का चयन किया गया है. वहीं, जिला नियोजनालय ने सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत बेरोजगार शिक्षित युवक-युवतियों को स्टाइपेंड देकर डिप्लोमा कोर्स कराने व अच्छे कंपनी में प्लेसमेंट करने की भी योजना बनायी है.
6000 को मिला रोजगार
जिला नियोजनालय ने 22 मई को वाटसन स्कूल परिसर में लगाये गये नियोजन मेला में 2404 बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार विभिन्न कंपनियों में दिलाया. वहीं, सात दिसंबर 2014 को लगाये गये नियोजन मेला में 2513 बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान किये गये. चार बार नियोजन कैंप भी लगाया गया है. इसमें लगभग 600 बेरोजगारों को रोजगार मिला है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला नियोजन पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जिले में बेरोजगारी मिटाने के लिए कम समय के अंतराल पर नियोजन मेला व कैंपों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगले छह माह के बाद फिर नियोजन मेला का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने अधिक से अधिक बेरोजगारों को जिला नियोजनालय में ऑनलाइन निबंधन कराने को कहा है. श्री कुमार ने कहा कि कैरियर काउंसेलिंग भी बेरोजगारों को दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें