Advertisement
जिले की बेटियों का जलवा
मधुबनी : इंटर कला की परीक्षा में जिले के पांच छात्र बिहार के टॉप टेन में शामिल हुये हैं. परीक्षाफल जिले के छात्रों के लिये खुशियों भरा सौगात लेकर आयी. जैसे ही सूचना मिली कि जिले की छात्र शिवानी कुमारी बिहार में थर्ड टॉपर बनी है. छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई. शिवानी महज […]
मधुबनी : इंटर कला की परीक्षा में जिले के पांच छात्र बिहार के टॉप टेन में शामिल हुये हैं. परीक्षाफल जिले के छात्रों के लिये खुशियों भरा सौगात लेकर आयी. जैसे ही सूचना मिली कि जिले की छात्र शिवानी कुमारी बिहार में थर्ड टॉपर बनी है. छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई. शिवानी महज तीन नंबर से बिहार का टॉपर होने से चूक गयी. उसे 407 अंक मिले हैं जबकि बिहार टॉपर को 410 अंक मिले हैं.
शहर के आरके कॉलेज के छात्र पूजन कुमार ठाकुर ने 404 अंक लाकर बिहार में पांचवां स्थान प्राप्त किया. उसके पांचवें स्थान मिलने की खबर से शहर में जश्न का माहौल था. जिले के आरएनजे कॉलेज मधवापुर के छात्र रणवीर कुंद्रा ने 402 अंक लाकर बिहार में सातवां स्थान प्राप्त किया है. वहीं सीपीपी कॉलेज हिसार की छात्र आंचल कुमारी ने 400 अंक प्राप्त कर यह साबित कर दिया है कि छात्राएं प्रतिभा के मामले में छात्रों से पीछे नहीं हैं.
वहीं डीएनबी कॉलेज तेनुआही की छात्र कुमारी पूनम ने भी 400 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर काबिज रही. जिले के पांच इंटर कला के परीक्षार्थी टॉप टेन में शामिल हुये.
सोनी को मिला 396 अंक
बेनीपट्टी. इंटर की कला की परीक्षा में कई छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में उत्तीणता हासिल की है. सोनी कुमारी ने 396 अंक, नुसरत प्रवीण 384 अंक, शिल्पा कुमारी ने 385 अंक, गीतांजलि कुमारी 384 अंक, प्रीति कुमारी ने 383 अंक, शिखा कुमारी ने 383 अंक प्राप्त कर अपना नाम रौशन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement