31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ आने पर हो सकती है क्षति

उदासीनता : महाराजी तटबंध कई जगहों से कमजोर बेनीपट्टी : 75 किलो मीटर में फैले महाराजी व इस समूह के क्षतिग्रस्त व ध्वस्त बांध सैकड़ों गांवों में भयंकर तबाही मचायेगी. महाराजी व इस समूह का बांध अनुमंडल के बेनीपट्टी व बिस्फी प्रखंड क्षेत्र सहित दरभंगा जिला क्षेत्र में करीब 75 किलोमीटर में फैला हुआ है. […]

उदासीनता : महाराजी तटबंध कई जगहों से कमजोर
बेनीपट्टी : 75 किलो मीटर में फैले महाराजी व इस समूह के क्षतिग्रस्त व ध्वस्त बांध सैकड़ों गांवों में भयंकर तबाही मचायेगी. महाराजी व इस समूह का बांध अनुमंडल के बेनीपट्टी व बिस्फी प्रखंड क्षेत्र सहित दरभंगा जिला क्षेत्र में करीब 75 किलोमीटर में फैला हुआ है. जो जगह-जगह क्षतिग्रस्त ध्वस्त व रैन कट का शिकार है.
ऐसा नहीं है कि इसके मरम्मत व मिट्टीकरण के नाम पर रुपये खर्च नहीं दिखाया जाता है. बल्कि प्रत्येक वर्ष इसकी मरम्मत व मिट्टीकरण के नाम पर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल झंझारपुर एक व दो द्वारा करोड़ों की सरकारी राशि का वारा न्यारा किया जाता है.
बावजूद इसके सिर्फ बेनीपट्टी व बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में ही बांध का अस्तित्व जगह-जगह कमजोर है. क्षेत्र के पाली, करहरा, रानीपुर, रानीपुर मतरहरी, नजरा, मेघवन, शिवनगर, अगरोपट्टी, चानपुरा बगवास आदि जगहों पर बांध का अस्तित्व काफी कमजोर है, जो विनाशकारी बाढ़ में तबाही का मंजर दिखा सकता है.
प्रखंड के शाहपुर और करहरा पंचायत में विभक्त सुंदरपुर टोले के समीप महाराजी बांध समूह टोले के समीप महाराजी बांध समूह का बांध ऊपर से लेकर दोनों किनारा तक इतना क्षतिग्रस्त है कि बाढ़ की हल्की दस्तक में ही समीप में बसे 400 के करीब महादलित परिवारों की दुनिया तुरंत ही उजड़ सकती है.
वहीं बेनीपट्टी व बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों गांवों सहित दरभंगा के माल गोदाम तक में तबाही मच सकती है. पंचायत समिति सदस्य काशीनाथ झा मंगल, वार्ड सदस्य मो. बारिक, बसैइ के युवा समाजसेवी अनिल कुमार साह आदि ने प्रशासन सरकार व उक्त दोनों प्रमंडलों से बाढ़ पूर्व सुंदरपुर सहित अन्य अनगिनत जगहों पर बांध के कमजोर अस्तित्व को दुरुस्त करने की मांग की है.
खोखला होता आया है दावा
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल झंझारपुर एक एवं दो द्वारा बाढ़ पूर्व बांधों की मरम्मत का दावा अब तक खोखला साबित होते आया है. जब बाढ़ की विनाश लीला शुरू होती है, तब सच्चई उजागर होती है कि क्या मरम्मत और तैयारी की गई थी. इसको लेकर क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में उक्त प्रमंडल दो के कनीय अभियंता विजय कुमार बताते हैं कि बाढ़ से पूर्व 15 जून तक रानीपुर से लेकर अगरोपट्टी तक बांध के कमजोर व क्षतिग्रस्त प्वाईंटों को दुरुस्त कर दिया जायेगा.
सुंदरपुर के समीप बांध को मजबूत बनाया जायेगा. वहीं एसडीओ राजेश मीणा ने बताया कि महाराजी व इसके समूह के बांधों के कमजोर स्थलों की रिपोर्ट जिला को भेजी गयी है. साथ ही उक्त दोनों प्रमंडल को बाढ़ पूर्व बांधों पर मिट्टीकरण व रूस्तीकरण करने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्य में लापरवाही, मनमानी व गड़बड़ी बरदास्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें