Advertisement
नहीं बदला तार, जाम की सड़क
शहर के भौआड़ा में अब भी बांस बल्ला के सहारे हो रही आपूर्ति मधुबनी : वर्षो से बांस बल्ला पर दौड़ रहे बिजली तार के बदलने को लेकर राघोनगर भौआड़ा वार्ड-22 के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने खादी भंडार-भौआड़ा रोड को बिजली कार्यालय के सामने जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि मसजिद के पास बांस […]
शहर के भौआड़ा में अब भी बांस बल्ला के सहारे हो रही आपूर्ति
मधुबनी : वर्षो से बांस बल्ला पर दौड़ रहे बिजली तार के बदलने को लेकर राघोनगर भौआड़ा वार्ड-22 के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने खादी भंडार-भौआड़ा रोड को बिजली कार्यालय के सामने जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि मसजिद के पास बांस और लकड़ी के खंभा पर बिजली तार दौड़ाया गया है. इस कारण दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.
ग्रामीण मुर्तजा, इजहार, मुश्ताक, मूसा अंसारी, फयाजुद्दीन, अब्दुलाह अंसारी, मो. हसीना ने बताया कि बांस बल्ला बदली को लेकर विभाग को कई बार लिखा जा चुका है. लेकिन बिजली विभाग बार-बार समय ले रही है. उपभोक्ताओं का कहना था कि बिजली विभाग सिर्फ प्रत्येक माह बिल भेज देती है. लेकिन उपभोक्ता की क्या परेशानी है इससे विभाग को कोई मतलब नहीं है. उपभोक्ताओं का कहना था कि अगर दो दिन में हम लोगों का पोल नहीं बदला गया तो हमलोग बिजली विभाग के कार्यालय पर धरना देंगे.
आश्वासन के बाद हटा जाम
सहायक अभियंता गौरव कुमार ने जाम कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि पांच दिन के अंदर पोल और तार बदल दिया जायेगा इसके बाद जाम कर्ताओं ने सड़क को खाली किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement