28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोटी-दाल पर आयी आफत

मधुबनी : शहर के गिलेशन बाजार स्थित ओम प्रकाश के किराना दुकान पर हम घरेलू सामान की खरीदारी कर रहे थे. ओम को सामान की सूची लिखाने के बाद हम सामान वजन होने का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच एक महिला भी हाथ में झोला लिए रिक्शा से उतरी. शायद वह बहुत दिनों बाद […]

मधुबनी : शहर के गिलेशन बाजार स्थित ओम प्रकाश के किराना दुकान पर हम घरेलू सामान की खरीदारी कर रहे थे. ओम को सामान की सूची लिखाने के बाद हम सामान वजन होने का इंतजार कर रहे थे.
इसी बीच एक महिला भी हाथ में झोला लिए रिक्शा से उतरी. शायद वह बहुत दिनों बाद सामान की खरीदारी करने मजबूरीवश आयी थी. बाद में बातचीत के दौरान पता चला कि उनके पति किसी जरूरी काम से बाहर चले गये थे.
घर में कुछ सामान की कमी थी सो खरीदारी करने आ गयी थीं. उन्होंने दुकानदार ओम से तेल, चीनी, पापड़, चावल सहित अन्य सामान की सूची सौंपी. बीचबीच में सामान की कीमत भी पूछती जाती. इसी बीच उन्होंने अरहर दाल पांच किलों देने की बात कह उसका दाम पूछा. ओम ने जैसे ही उन्हें दाल की कीमत बतायी. मानों महिला के पांव में बिच्छू ने डंक मार दिया. मुंह खुला का खुला ही रह गया.
हतप्रभ हो पहले तो उन्हें अपने कानों पर विश्वास ही नहीं हुआ. बाद में दो-तीन बार उन्होंने दाल की कीमत पूछी, लेकिन भाव तो जो था सो था. उसमें भला दुकानदार बदलाव क्यों करता. महिला पलक झपकते ही पांच किलो के लिस्ट को कम कर दिया और मात्र डेढ़ किलो ही अरहर दाल देने को कहा. यह किसी एक राधिका का हाल नहीं था.
हम भी दाल की कीमत सुन चौंक रहे थे, लेकिन अपने आपको मानो संभाले हुए था. दरअसल बाजार में इस साल दलहन, तेलहन व मेवा सहित अन्य सामान की कीमत में इस कदर उछाल आ गया है कि लोगों के थाली से आने वाले दिनों में दाल नदारद हो जायेगी. लोग आलू, सोयाबीन या अन्य सब्जी के साथ भात रोटी खाकर रहेंगे.
लगन का असर
बाजार में यूं तो सामान की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन इस बीच मिथिलांचल में शादी, उपनयन, मुंडन सहित अन्य शुभ लगन का मौसम है. इसमें जमकर खरीदारी हो रही है.
महंगाई के बावजूद लोग मजबूरीवश इन सामान की खरीदारी कर रहे हैं. इस कारण दुकानदार भी लगन में जरूरी के सामान की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है. इन दिनों लग्न के मौसम में दलहन, तेल व मेवा के दामों में काफी वृद्धि देखी जा रही है. वहीं, सब्जी के भाव भी आसमान छू रहे हैं.
दोगुना बढ़ी कीमत
विगत साल अप्रैल मई माह की तुलना में इस साल सामान की कीमत में डेढ़ से दो गुणा तक बढ़ोतरी हो गयी है. विगत साल अरहर दाल की कीमत 70 रुपये प्रति किलो थी. आज यह 110 रुपये किलो बिक रहा है. इसी प्रकार मूंग दाल एवं उड़द की दाल विगत साल मई माह में 60 रुपये किलो था. आज इसकी कीमत बढ़कर 120 रुपये हो गयी है. इस कीमत ने आम लोगों का बजट बिगाड़ दिया है.
मध्यमवर्गीय परिवार अब कई मामले में कंप्रोमाइज करने की नीति अपना रहे हैं. बच्चों के ट्यूशन से लेकर अपने गहने, कपड़े व साजो सामान तक से समझौता होने लगा है. ऐसा नहीं कि लोगों ने कमाई करना छोड़ दिया है, लेकिन महंगाई रूपी डायन उनके मेहनत की कमाई को डकार जाती है. पिपली लाइव फिल्म की एक गीत सखी सैंया तो खूब कमात है, महंगाई डायन खाये जात है. इन दिनों प्राय: हर परिवार पर यह गीत लागू हो रहा है.
क्या कहते हैं दुकानदार
गिलेशन बाजार स्थित किराना दुकानदार ओमप्रकाश ने बताया कि एक माह पूर्व दलहन के भाव इतने तेज नहीं थे जो आज हो गये है. उन्होंने कहा कि दलहन के दामों में 20 से 25 प्रतिशत तक प्रति किलो में इजाफा हुआ है. साथ ही सूखा मेवा के दामों में भी अप्रत्याशित रूप से वृद्धि देखी जा रही है. श्री प्रकाश ने कहा कि पहले जब सामान का कीमत कम था तो अधिक ग्राहक आते थे. कोई पांच किलो लेता तो कोई दस किलो, लेकिन अब दिन भर में शायद ही कोई ग्राहक दाल का किलो में वजन कराता है. अब तो भैया पाव में सामान बेच रहे हैं.
कैसे हो आम आदमी का गुजारा
बढ़ती महंगाई में आम आदमी का गुजारा असंभव हो गया है. रामपट्टी मो हीरा बताते हैं कि बढ़ती महंगाई में एक दिन का गुजारा असंभव हो गया है.
नरेंद्र कुमार ने कहा कि अब मध्यमवर्गीय परिवार हर दिन दाल भात सब्जी नहीं खा सकता है.श्याम सुंदर ने कहा कि सरकार का महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है. ऐसे में आम जनता को सरकार से विश्वास उठता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें