Advertisement
ट्रेन के विस्तारीकरण पर खुशी
मधुबनी : दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का दरभंगा से विस्तारीकरण कर जयनगर से चलाने की घोषणा से जिले वासियों में खुशी व्याप्त है. जिले के लोग लंबे अरसे से जयनगर से इस ट्रेन को चलाने की मांग कर रहे थे. स्थानीय लोगों की मांग अब जाकर पूरी हुई हैं. स्वतंत्रता […]
मधुबनी : दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का दरभंगा से विस्तारीकरण कर जयनगर से चलाने की घोषणा से जिले वासियों में खुशी व्याप्त है. जिले के लोग लंबे अरसे से जयनगर से इस ट्रेन को चलाने की मांग कर रहे थे. स्थानीय लोगों की मांग अब जाकर पूरी हुई हैं.
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 11 सितंबर से जयनगर से चलने लगेगी. यात्राी सुविधा बढ़ाने को लेकर हाजीपुर रेलवे जोन ने रेलवे बोर्ड को स्वतंत्रता सेनानी को जयनगर तक विस्तारीकरण का प्रस्ताव भेजा था. इसके अलावा जयनगर से रांची जाने वाली रांची एक्सप्रेस को भी प्रतिदिन करने तथा गरीब रथ को सप्ताह में चार दिन फेरा करने का भी प्रस्ताव भेजा था. लेकिन फिलहाल स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन का ही विस्तारीकरण किया गया.
लोगों को होगी है राहत
जयनगर से स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस चलने से अब जिले के लोगों को काफी राहत होगी. फिलहाल यहां के लोगों को दरभंगा रेलवे स्टेशन जाकर यह ट्रेन पकड़नी होती है. अब अपने शहर एवं जिले में ही इस ट्रेन में सवारी कर सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement