Advertisement
पल भर में काफूर हो गयी शादी की उमंग
फुलपरास : शादी के अवसर पर नाच-गाना, उमंग व रंग बिरेंग पकवान खाने क ा मजा न हो, यह असंभव है, लेकिन गुरुवार की रात फुलपरास प्रखंड के पुरवारी टोला में शादी समारोह में यह उमंग शुक्रवार की सुबह होते-होते काफूर हो गयी. लोगों का उत्साह पल भर में भय में तब्दील हो गया. लोग […]
फुलपरास : शादी के अवसर पर नाच-गाना, उमंग व रंग बिरेंग पकवान खाने क ा मजा न हो, यह असंभव है, लेकिन गुरुवार की रात फुलपरास प्रखंड के पुरवारी टोला में शादी समारोह में यह उमंग शुक्रवार की सुबह होते-होते काफूर हो गयी. लोगों का उत्साह पल भर में भय में तब्दील हो गया.
लोग एक दूसरे से दूल्हा-दुल्हन के बजाय लोगों के हाल चाल पूछने को बेताब थे. हर तरफ अफरा तफरी का माहौल था. लोगों को अपने परिजन व परिचितों की जान बचाने को बेताबी थी. जिसे देखो वही रेफरल अस्पताल की ओर भागे जा रहा था. दरअसलदी समारोह में खाना खाने से करीब 250 लोग बीमार पड़ गये. इसमें बराती व वधु पक्ष के लोग भी शामिल थे.
बच्चों की हालत बिगड़ी
शादी में बने विषाक्त खाना खाने से करीब 250 लोगों की हालत खराब हो गयी. इसमें तीन दर्जन से अधिक बच्चे सहित महिला व हर उम्र के लोग शामिल हैं. सबसे खराब स्थित छोटे-छोटे बच्चों की है. बच्चे शादी समारोह में जमकर उछल कूद कर रहे थे. इस दौरान बच्चों ने जमकर मिठाइयां खायी. पारिवारिक सूत्रों की मानें तो रसगुल्ला ही शायद विषाक्त हो गया था. रसगुल्ले खाने से ही लोगों की तबीयत बिगड़ी. लोगों ने जैसे ही खाना खाया. फिर अचानक पेट में दर्द की शिकायत होने लगी. लोग उल्टी करने लगे. फिर देखते ही देखते एक के बाद एक दर्जनों लोग बेहोश हो गये.
लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो रहाहै. पहले एक-दो लोगों की तबीयत बिगड़ी तो लोगों ने उसे डॉक्टर के पास ले गये. फिर एक के बाद एक करीब 250 लोगों की तबीयत खराब हो गयी. फिर तो जैसे मानों शादी का उत्साह काफूर हो गया. बराती में आयो लोगों के परिजन को जब इस घटना की सूचना मिली तो वहां से भी सैकड़ों की संख्या में परिजन रेफरल अस्पताल की ओर दौड़े. वहीं वधू पक्ष के लोग के तो मानों होश ही उड़ गये. वधू पक्ष के लोगों के मन में यह शंका थी कि यदि इसमें से किसी भी व्यक्ति के साथ कोई हादसा हुआ तो क्या होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement