19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आश्रम तोड़ने गयी पुलिस को एक किलोमीटर भागना पड़ा

मधेपुर (मधुबनी) : सरकारी जमीन पर बने आश्रम ध्वस्त करने पहुंची पुलिस को उल्टे पांव भागना पड़ा. लोगों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर पथराव शुरू किया, तो पुलिसवाले एक किलोमीटर दूर तक भाग गये. इस दौरान डीएसपी समेत नौ लोग जख्मी हुये हैं, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी व निजी अस्पतालों में भरती कराया […]

मधेपुर (मधुबनी) : सरकारी जमीन पर बने आश्रम ध्वस्त करने पहुंची पुलिस को उल्टे पांव भागना पड़ा. लोगों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर पथराव शुरू किया, तो पुलिसवाले एक किलोमीटर दूर तक भाग गये. इस दौरान डीएसपी समेत नौ लोग जख्मी हुये हैं, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी व निजी अस्पतालों में भरती कराया गया है.

गुस्साये लोगों ने आश्रम ढहाने के लिए लायी गयी जेसीबी मशीन को फूंक दिया. लोगों को गुस्सा उस अफवाह पर बढ़ गया, जिसमें ये बात फैली कि आश्रम के संचालक विजय झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हंगामे व पथराव के बीच मधेपुर चौक रणक्षेत्र में तब्दील रहा. इस दौरान हवाई फायरिंग भी हुई, लेकिन पुलिस फायरिंग से इनकार कर रही है.

सांसद ने दी थी मदद

जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीपुर चौक पर सरकारी जमीन पर विजय आश्रम बना है. 2001 में बने इस आश्रम के निर्माण में दस लाख खर्च हुये थे, तब इसमें तत्कालीन सांसद देवेंद्र यादव ने भी मदद की थी. उन्होंने अपने कोष से आश्रम निर्माण के लिए तीन लाख 57 हजार रुपये दिये थे. इसके अलावा जो रुपये लगे थे. उन्हें लोगों ने चंदा किया था. चूंकि आश्रम सरकारी जमीन पर था. इस वजह से यहीं के रहनेवाले सतीश चंद्र झा ने हाईकोर्ट में इसके खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसमें आश्रम को हटा कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गयी थी. इसी मामले की सुनवाई करते हुये कोर्ट ने आश्रम को हटाने का आदेश दिया था.

होने लगा विरोध

एसडीओ रवीश किशोर ने बताया है कि हाईकोर्ट के निर्देश पर ही लक्ष्मीपुर चौक स्थित आश्रम को खाली कराने प्रशासन पहुंची थी. कोर्ट के आदेश पर डीएम ने एसडीओ व डीएसपी की अगुवाई में टीम गठित कर कार्रवाई का आदेश दिया था. आश्रम के संचालक विजय कुमार झा को इसे खाली करने के लिये नोटिस भेजा गया था, लेकिन उन्होंने इसे खाली नहीं किया, तब अंचलाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त अभियान शुरू किया गया. शनिवार को जब कार्रवाई शुरू हुई तो लोगों की भीड़ ने विरोध करना शुरू कर दिया.

दो दिन पहले मिला नोटिस

आश्रम को तोड़ने पहुंची प्रशासन की टीम के कार्रवाई का आश्रम के संचालक विजय कुमार झा ने विरोध किया. इनका कहना था कि हाईकोर्ट के एकल पीठ ने खाली करने का आदेश दिया है. इसके एवज में दो दिन पहले ही स्थानीय प्रशासन ने खाली करने की नोटिस भेजी है. ऐसे में उन्हें अपनी बातें रखने का मौका नहीं मिला है.

वे प्रशासनिक अधिकारियों से समय की मोहलत मांग रहे थे, ताकि कोर्ट के आदेश के विरुद्ध डबल बेंच में फाइल कर सकें, जब प्रशासन ने इनकी बात मानने से इनकार किया, तो वे आश्रम के अंदर गये और कुछ देर बाद आकर खुद के शरीर पर मिट्टी तेल छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. पर पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें अपने हिरासत में ले लिया. इसके बाद इनको थाने लेकर चली गयी.

जमा हो गयी सैकड़ों की भीड़

आत्मदाह के प्रयास के बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस वाहन में बिठा दिया और थाना लेकर चली गयी. लोगों के बीच यह सूचना फैल गयी कि आश्रम के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद कुछ देर में ही हजारों लोगों की भीड़ आश्रम के इर्द गिर्द जमा हो गयी.

बुल्डोजर से भड़की भीड़

अंचलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को करीब 10.30 बजे दिन में जेसीबी मशीन आश्रम को तोड़ने के लिये पहुंची. जैसे ही तोड़ने का काम शुरू किया गया कि भीड़ पुलिस व प्रशासन के लोगों पर पथराव करना शुरू कर दिया. पहले तो पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को वहां से हटा दिया. पर कुछ मिनट बाद ही हजारों की भीड़ उग्र रूप में वहां पहुंची और प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करने लगी. इसके तहत भीड़ लगातार पुलिस व प्रशासन पर पत्थरबाजी करती रही. हालांकि पुलिस ने कई बार लाठीचार्ज कर हालात पर काबू पाने की कोशिश की. हजारों की भीड़ के आगे पुलिस प्रशासन बेवश दिखी. इतना ही नहीं लोगों ने पुलिस को बाद में लक्ष्मीपुर चौक से करीब एक किमी खदेड़ दिया और जेसीबी मशीन में आग लगा दी. इसके बाद जेसीबी मशीन धू धू कर जल गया.

मूकदर्शक बन गयी पुलिस

दोपहर करीब एक बजे भीड़ ने पुलिस व प्रशासन की अमला को मौक से भागने पर मजबूर कर दिया. लोगों की आक्रोश को देखकर पुलिस बल लक्ष्मीपुर चौक से एक किमी दूर पुल के पीछे जाकर ठहर गयी. शाम तक पुलिस व प्रशासन के अधिकारी बल के साथ वहीं रूके रहे. हालांकि बाद में झंझारपुर एसडीओ रवीश किशोर, डीएसपी आलोक रंजन समेत अन्य अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत का प्रयास किया. पर समाचार प्रेषण तक इस मामले में सफलता नहीं मिली थी.

बॉक्स-

स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में : एसपी

एसपी राजेश कुमार ने कहा, प्रशासन की कार्रवाई में कुछ लोग बाधा पहुंचायी है. अधिकारी कोर्ट के आदेश का पालन कराने गये थे, लेकिन असामाजिक तत्वों ने अवरोध पैदा करने की कोशिश की. पुलिस ने भीड़ पर गोली नहीं चलायी है. भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस व प्रशासन को तत्काल कार्रवाई रोकनी पड़ी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर की जा रही है. मधेपुर में हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें