Advertisement
नालों का होगा निर्माण
जल निकासी के लिए बना रोड मैप निर्माण कार्य शुरू आजादी से पहले वसा शहर मधुबनी आज भी सुंदर शहर बनने का इंतजार कर रहा है. शहर के अधिकांश इलाकों में आज भी घरों का पानी सड़क पर बहता रहता है. हालांकि इस समस्या से निजात के लिए नगर प्रशासन ने रोड मैप बना नाले […]
जल निकासी के लिए बना रोड मैप निर्माण कार्य शुरू
आजादी से पहले वसा शहर मधुबनी आज भी सुंदर शहर बनने का इंतजार कर रहा है. शहर के अधिकांश इलाकों में आज भी घरों का पानी सड़क पर बहता रहता है. हालांकि इस समस्या से निजात के लिए नगर प्रशासन ने रोड मैप बना नाले का निर्माण शुरू कर दिया है.
मधुबनी : शहरवासियों के लिए खुशखबरी! नगर परिषद प्रशासन ने शहर के मुख्य इलाके में जलजमाव से निजात दिलाने के लिए कमर कस ली है. शहर के मुख्य चौराहा शंकर चौक से बाबू साहेब चौक तथा नाला निर्माण कराया जायेगा. शहर के इस मुख्य इलाके में अभी तक पक्का नाला का निर्माण नहीं हो सका था. लगभग 1000 फीट नाला निर्माण से शहर वासियों को जलजमाव से निजात मिलेगी.
वहीं सैकड़ों परिवारों के घरों में अब बरसात का पानी नहीं लगेगा. दरअसल इस कच्चे नाले का पक्कीकरण कर किंस कैनाल से जोड़ दिया जायेगा. जिससे बरसात का पानी किंस कैनाल से होते हुए निकलेगा. हालांकि नप प्रशासन द्वारा इसके लिए कवायद शुरू कर दी गयी है. जिसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दे दी गयी है.
नप प्रशासन की माने तो नाला निर्माण के लिए कच्च नाला की सफाई की जा रही है तथा एक पुलिया का निर्माण करवाया जा रहा है. जिससे होकर तेज रफ्तार से पानी निकल सके. लेकिन कुछ अवांछित तत्वों द्वारा इसमें कूड़ा डालकर भर दिया जा रहा है. इससे एक ओर राजस्व की क्षति हो रही है वहीं दूसरी ओर समय से काम पूरा करने में परेशानी हो रही है.
शहर के व्यस्ततम इलाके शंकर चौक से बाबू साहेब चौक तक लगभग 200 फीट तथा बाबू साहेब चौक से मछहट्टा चौक तक लगभग 800 फीट नाला का निर्माण किया जायेगा. इसके निर्माण से जहां शंकर चौक के समीप तथा मच्छहट्टा चौक के समीप सालों भर सड़कों से बहता नाला का पानी से लोगों को राहत मिलेगी.
शहर में जलजमाव से जूझ रहे लोगों के लिए इस नाला के निर्माण हो जाने से राहत मिलेगी. शंकर चौक, बाबू साहेब चौक व चभच्च चौक पर जाम से जूझ रहे लोग अब आसानी से इस गली होकर गुजर सकेंगे. वहीं आरके कॉलेज जाने वाले छात्रों व अभिभावकों को भी सुविधा होगी.
प्रशासन से मांगी सहायता
बाबू साहेब चौक से राउतपट्टी होते हुए मच्छहट्टा चौक के किंस कैनाल में नाले का पानी निकाला जायेगा. पानी निकासी कार्य शुरू किये जाने के बाद कुछ कथित असमाजिक तत्व बाधा उत्पन्न करने में लगे हैं. नाला निर्माण के लिए इसकी खुदाई की गई है. जो लगभग पांच फीट चौड़ी व 10 फिट गहरी है. आये दिन बच्चों या राहगीरों को उसमें गिरने का भय रहता है. हालांकि नगर परिषद प्रशासन ने निर्माण कार्य में अवरोध पैदा करने वालों से निपटने के लिए प्रशासन से मदद मांगी है.
दंडाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति
निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने वालों से निपटने के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. सदर अनुमंडलाधिकारी शाहीद परवेज ने नगर परिषद के अनुरोध पर अशोक कुमार श्रम प्रवर्तक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. इनके साथ विधि व्यवस्था शांति बनाये रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.
लोगों में हर्ष
शहर के इस इलाके मेंनाला निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है. वहीं दूसरी ओर कुछ कथित असामाजिक तत्व अपनी राजनीति रोटी सेकने में लगे है. स्थानीय लोगों की माने तो इस इलाके की यह प्रमुख समस्या रही है. इसके निर्माण से सैकड़ों परिवार जल को जमाव से निजात मिलेगा.
नाला निर्माण आवश्यक
शहर वासियों को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए अभी भी शहर में नाला निर्माण की जरूरत है. अभी भी कई ऐसे इलाके है जहां या तो कच्च नाला है वहीं कई इलाके में एक भी नाला नहीं बना है. शहर की घनी आबादी वाला आदर्श नगर कॉलोनी व लाल निकुंज में एक भी नाला नहीं है. वहीं कोतवाली चौक, इदगाह चौक, खादी भंडार चौक सहित अन्य दर्जनों इलाके में अभी भी कच्च नाला से होकर पानी बहता है. बरसात के दिनों में यहां से गुजरना मुश्किल होता है. नगर परिषद प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.
कैनालों की सफाई जरूरी
जल जमाव से निजात दिलाने के लिए नाला निर्माण के साथ कैनालों की सफाई अति आवश्यक होगा. शहर के वाटसन किंस व राज कैनालों की उड़ाही करनी पड़ेगी. कैनाल में जमी गाद शहर के पानी निकासी नहीं होने देगी. इसके लिए बरसात से पूर्व उड़ाही जरूरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement