एमडीएम में अनियमितता के खिलाफ बढ़ा आक्रोश
मामला इनरबा गोठ गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का
जयनगर : प्रखंड के इनरवा गोठ गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में एचएम की ओर से मध्याह्न् भोजन में बरती जा रही अनियमितता व वर्षों से अर्धनिर्मित विद्यालय भवन, अधूरे किचन शेड, शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने पर ग्रामणों ने आंदोलन का आगाज कर दिया है. मंगलवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर विद्यालय में तालाबंदी कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने विद्यालय प्रशासन व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
सुबह होते ही जुटने लगे लोग
विद्यालय में आवश्यक व्यवस्था नहीं रहने को लेकर ग्रामीण सुबह होते ही एकजुट होने लगे थे. करीब आठ बजे से सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष व छात्र विद्यालय परिसर में जमा हो गये. फिर सामूहिक रूप से विद्यालय में तालाबंदी करने का निर्णय लिया. इस निर्णय के बाद विद्यालय समिति के अध्यक्ष कविता देवी, वार्ड सदस्य अरोला देवी, हीरा लाल यादव, रवण सहनी, शंभु मंडल, बिंदे यादव, रामचरण यादव, अरविंद यादव, साधु पासवान, विरेंद्र पासवान समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला लगा दिया. इन लोगों ने बताया कि विद्यालय एचएम के द्वारा मध्याह्न् भोजन बनाने समेत अन्य मामलों में घोर अनियमितता बरतने की शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी को आवेदन के माध्यम से की गयी है.
साथ ही विद्यालय परिसर में बन रहे भवन का कार्य अधूरा रहने, किचन शेड नहीं बनाने, चहारदीवारी का अभाव व शैचालय नहीं रहने की भी शिकायत की गयी थी. इस मामले को लेकर पदाधिकारियों ने पूर्व में आश्वासन दिया गया था, लेकिन आश्वासन पर आज तक अमल नहीं हो सका. बताते चले कि इसी मामले को लेकर पूर्व में भी ग्रामीणों ने बांस बल्ले से घेरकर विद्यालय को बंद कराया गया था और शिक्षा पदाधिकारी के आश्वासन के बाद विद्यालय का संचालन किया गया था़
क्या कहती हैं एचएम
विद्यालय की एचएम नीलम कुमारी ने बताया कि उनके ऊपर लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं
क्या कहते हैं पदाधिकारी
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार महतो ने बताया कि सभी तथ्यों की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.