Advertisement
दीवार के नीचे दबने से नवजात की मौत
बाबूबरही : थाना क्षेत्र के सर्रा गांव निवासी सहेरा खातून के तीन माह के नवजात बच्ची रौशनी की मौत दीवार के नीचे दब जाने से हो गयी. जबकि मां सहेरा अंधराठाढ़ी के एक निजी अस्पताल में जख्मी अवस्था में इलाज करा रही है. जानकारी के अनुसार, सहेरा अपने बच्च को लेकर पड़ोसी अल्लाउदीन के मिट्टी […]
बाबूबरही : थाना क्षेत्र के सर्रा गांव निवासी सहेरा खातून के तीन माह के नवजात बच्ची रौशनी की मौत दीवार के नीचे दब जाने से हो गयी. जबकि मां सहेरा अंधराठाढ़ी के एक निजी अस्पताल में जख्मी अवस्था में इलाज करा रही है. जानकारी के अनुसार, सहेरा अपने बच्च को लेकर पड़ोसी अल्लाउदीन के मिट्टी का दीवार के निकट खरी थी. इसी बीच दीवार अचानक टूट कर गिर गयी. रौशनी अपनी मां सहेरा के हाथ से गिर गयी. इससे वह दीवार के चपेट में आ गयी. इधर, नवजात की मौत से गांव में शोक व्याप्त है.
रुपये नहीं देने पर दर्ज करायी प्राथमिकी
बाबूबरही. थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव निवासी किर्तू मलिक ने कवियाही गांव निवासी कल्लर मलिक व इनके पुत्र प्रदीप मलिक पर पशु धन बिक्री के रुपये नहीं देने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि प्रदीप व कल्लर पशु धन खरीद बिक्री का काम करते हैं. गत वर्ष 16 जून को 1500 रुपये की दर से 44 सूअर खरीदा प्रदीप के द्वारा तत्काल अग्रिम रुपये के रूप में सात हजार पांच सौ रुपये दी गयी, लेकिन शेष रुपये 58500 अब तक नहीं दिया गया. इधर थाना पुलिस मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.
त्नमारपीट की प्राथमिकी : बाबूबरही. थाना क्षेत्र के रमनीपट्टी गांव निवासी मनोज कुमार यादव स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते अपने पड़ोसी राम उदगार यादव सहित पांच लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया. प्राथमिकी में कहा है कि मनोज के पूर्वजों के नाम के खातियाणी जमीन पर प्रतिपक्षी गण लाठी के बल पर मकान बना रहे थे. मना करने पर पीटाई कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement