Advertisement
किसानों के सपनों पर आफत की बारिश
मधुबनी : किसानों के मेहनत व पूंजी के साथ-साथ उनके सुनहरे सपने पर सोमवार को कुछ ही देर में पानी फिर गया. लाखों की फसल महज कुछ देर की पानी व तेज हवा में पूरी तरह बरबाद हो गयी. दोपहर करीब दो बजे तेज हवा के साथ हुई मूसलधार बारिश का हर बूंद किसानों के […]
मधुबनी : किसानों के मेहनत व पूंजी के साथ-साथ उनके सुनहरे सपने पर सोमवार को कुछ ही देर में पानी फिर गया. लाखों की फसल महज कुछ देर की पानी व तेज हवा में पूरी तरह बरबाद हो गयी. दोपहर करीब दो बजे तेज हवा के साथ हुई मूसलधार बारिश का हर बूंद किसानों के सपना को तोड़ रहा था.
करीब आधे घंटे तक जिला मुख्यालय सहित सभी भागों में जमकर बारिश हुई. न सिर्फ रबी फसल बरबाद हुई, बल्कि आम के फसल पर भी पानी का व्यापक प्रभाव पड़ा है. जिला कृषि परामर्शी एसए रब्बानी ने कहा है कि बेमौसम बारिश से दलहन, रबी, आम सहित प्राय: सभी फसलों पर बूरा प्रभाव पड़ा है. कहा है कि जिन खेतों में मसूर, खेसारी लगा हुआ था वह अब पूरी तरह पक कर तैयार था. ऐसे में बारिश होने से इन दलहन फसलों की भारी क्षति हुई है. वहीं गेहूं की फसलें भी अब फटने वाली थी. पानी के साथ तेज हवा से गेहूं गिर जायेगा और फसल बरबाद हो जायेगी.
लाइट जला कर चले वाहन
सोमवार को तकरीबन दो बजे आंधी के साथ बादलों ने आसमान को इस कदर घेरा कि दिन में ही रात नजर आने लगी. आधे घंटे की झमाझम बारिश ने भी शहर की सड़कों को झील में तब्दील कर दिया. दिन में ही अंधेरा छा जाने से अचानक सड़कों पर वाहनों की बत्तियां जलने लगी. अंधेरा इस कदर छा गया था कि थोड़ी देर के लिए दफ्तरों व अन्य जगहों पर अफरातफरी जैसी स्थिति बनी रही. इस नजारे को लोगों ने कैमरे में भी कैद कर आनंद उठाया. जो जहां थे उन्हें वहीं दिन में रात नजर आया. अचानक सड़कें वाहनों की लाइटों से पट गयी. बच्चे यह दृश्य देख आनंदित हो रहे थे.
दलहन व आम को ज्यादा नुकसान
बेमौसम बारिश ने किसानों के मेहनत पर पानी फेर दिया है. रबी फसल, दलहन, आम, लीची, सब्जी सहित अन्य फसल पर पानी का बुरा प्रभाव पड़ेगा. जिला कृषि परामर्शि एसए रब्बानी की माने तो बारिश ने हर फसल पर नुकसान किया है. अप्रैल माह में अमूमन दलहन फसल पूरी तरह तैयार रहता है. किसान इन दिनों खेत में लगे फसल को खेत ेसे निकाल कर खलिहान में लाते है. पर इस बारिश ने दलहन फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है. दलहन फसल में पानी लग जाने के बाद फसल काटा नहीं जा सकता है.
इसके बाद यदि पानी दो या तीन रोज लगा रहता है तो दाने में अंकुर आ जायेगा और फसल किसी काम का नहीं रह जायेगा. इसी प्रकार गेहूं फसल तेज हवा के कारण गिर गया है जिससे बाली से दाना भी टूट कर बिखर गया है. वहीं इसे काटने में भी अब काफी परेशानी होगी. समय से कटाई नहीं होने के कारण गेहूं के बाली में भी अंकुर निकल सकता है. वही खलिहान में रखें फसल भी पानी में भींग जाने के कारण खराब हो सकता है. बारिश के कारण जिला मुख्यालय में विभिन्न स्थलों पर जल जमाव का नजारा रहा. बेमौसम बारिश ने नगर प्रशासन की साफ सफाई की दाबे को बेनकाब कर दिया. विगत कई दिनों से नगर प्रशासन द्वारा साफ सफाई के दाबे किये जा रहे थे. पर इस बारिश ने इस सफाई अभियान की पोल खोल कर रख दी है.
पानी-पानी हुआ शहर
तकरीबन आधे घंटे की झमाझम बारिश ने तो शहर की सूरत ही बदल दी. कई सड़कें झील में तब्दील हो गयी. लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. शहर के महिला कॉलेज रोड, बाटा चौक, शंकर चौक, चूड़ी बाजार, कोर्ट कैंपस, जिला परिषद कार्यालय परिसर सहित कई जगह देखते ही देखते पानी ने अपने कब्जे में ले लिया. महिला कॉलेज रोड में तो घुटना भर पानी जमा हो गया था. इससे लोगों को आने-जाने में जहां परेशानी हुई, वहीं, नगर परिषद के सफाई के दावों की पोल खुल गयी.
क्या कहते हैं अधिकारी
कार्यपालक पदाधिकारी जटा शंकर झा नेबताया है कि नगर प्रशासन शहर की साफ सफाई के लिए लगातार पहल करती रही है. बेमौसम बारिश से कुछ देर के लिए परेशानी उत्पन्न हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement