35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कवि सम्मेलन में लोट पोट होते रहे श्रोता

मधुबनी : प्रभात खबर द्वारा आयोजित विराट हास्य कवि सम्मेलन में आये कवियों ने नेता से लेकर प्रशासन तक पर अपने हास्य काव्य का वाण छोड़ा और हंसाया. कवियों ने देश व समाज के हर पहलू को अपने काव्य रचना से छूआ और एक से बढकर एक व्यंग के तीर छोड़े. कवियों के यह व्यंग […]

मधुबनी : प्रभात खबर द्वारा आयोजित विराट हास्य कवि सम्मेलन में आये कवियों ने नेता से लेकर प्रशासन तक पर अपने हास्य काव्य का वाण छोड़ा और हंसाया. कवियों ने देश व समाज के हर पहलू को अपने काव्य रचना से छूआ और एक से बढकर एक व्यंग के तीर छोड़े. कवियों के यह व्यंग ना सिर्फ दर्शकों क ो हंसने पर मजबूर कर दिया बल्कि उन्हें समाज के वर्तमान माहौल के प्रति उनकी जिम्मेदारी पर सोचने को मजबूर भी किया.
देश के नेताओं को आदमी होन से ही नकार दिया. उन्होने कहा कि आदमी और नेता में बहुत कम ही अंतर है. आदमी कभी भी नेता बन सकता है लेकिन एक नेता कभी भी आदमी नहीं बन सकता है. अपने कविता के सहारे व्यंग प्रहार किया.
इसी प्रकार आम जनता को जनसंख्या की बढोतरी करने के मिशन पर तीखा व्य्ांग करते हुए कहा कि सरकार ने कई योजना चलाकर अरबाें रुपये इस लिये खर्च किया कि बच्चा इस धरती पर ही नहीं आये लेकिन यहां के लोगों ने सरकार के इस योजना को बर्बाद कर प्रत्येक दिन बच्चे को धरती पर लाने के कार्य चालू कर रखा हेै. कवियों द्वारा एक से बढकर एक हास्य कविता से लोग हंसते हुए लोट पोट होते रहे. क्या पदाधिकारी क्या युवा,क्या औरत और क्या बूढे सभी अपने गम और काम के परेशानी को भुला हंसते रहे.
कवियों के व्यग्य तीर से कोई नहीं छूटा
मधुबनी .शहर के टाउन क्लब फील्ड के मैदान में गुरूवार क ी शाम प्रभात खबर द्वारा आयोजित एक दिवसीय विराट हास्य कवि सम्मेलन में खट्टी मिठी कविताओं के रसधार में हजारों की संख्या में उपस्थित श्रोतागण कई घंटे तक डूबकी लगाते रहे. संध्या के साढे पांच बजे से ही क्या महिलाएं क्या पुरूष क्या बच्चे क्या बुढे और क्या नौजवान यानि सभी तबके के श्रोताओं की भीड़ मैदान में दाखिला लेने लगे.
नामचीन कवि की बही रसधार
देश के नामचीन कवि दिनेश बाबरा,शशिकांत यादव ,अनिल तेजस, डा. अनिल चौबे, दिलीप शर्मा एवं प्रतिभा शुक्ला की कविताएं., हास्य व्यंग्य की ओर श्रोताओं की टोली टकटकी लगाये हुई थी. तालियों की गरगराहट से मैदान गूंजता रहा. सभी एक स्वर से प्रभात खबर एवं आयोजित कार्यक्रम की तारीफ करते रहे. करीब चार घंटे तक चले इस कार्यक्रम में श्रोता हसंते हंसते लोट पोट होते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें