23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को समेकित कृषि प्रणाली की दी जानकारी

मधुबनी. बिहार दिवस के अवसर पर नगर भवन परिसर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये. इसे देखने क लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. समारोह के दौरान आत्मा कार्यालय की ओर से समेकित कृषि प्रणाली के प्रति जागरूक करने के लिए लगाया गया स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा. इस दौरान मछली पालन, बकरी पालन, […]

मधुबनी. बिहार दिवस के अवसर पर नगर भवन परिसर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये. इसे देखने क लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. समारोह के दौरान आत्मा कार्यालय की ओर से समेकित कृषि प्रणाली के प्रति जागरूक करने के लिए लगाया गया स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा.

इस दौरान मछली पालन, बकरी पालन, बतख पालन, बागवानी, वर्मी कंपोस्ट निर्माण एक साथ करने की जानकारी स्टॉल के माध्यम से दी गयी. इस मौके पर आत्मा परियोजना निदेशक रेवती रमण ने कहा कि समेकित कृषि प्रणाली समय की मांग है.

किसानों को अब धान-गेहूं की खेती से अधिक फायदा नहीं होने वाला है. इस लिए किसानों को समेकित कृषि अपनानी होगी. विभिन्न स्टॉलों का जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने निरीक्षण किया. वहीं, मध्याह्न् भोजन योजना के स्टॉल पर स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच नि:शुल्क कटर व इरेजर वितरित की गयी.

रेड क्रास के स्टॉल पर भी लोगों की भीड़ उमड़ी. यहां लोगों को स्वास्थ्य के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गयी. आदर्श प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति के स्टॉल पर भी काफी लोग आये और खादी सहित अन्य वस्त्रों की खरीदारी की. जिला उद्योग विभाग का भी स्टॉल लगाया गया. यहां उद्योग विभाग से संबंधित जानकारी दी गयी. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा भी स्टॉल लगाया गया. वहीं पीएचइडी कार्यालय की ओर से लगाये गये स्टॉल के माध्यम से स्वच्छता अपनाने की जानकारी दी गयी. दृष्टिहीन छात्र छात्रओं के लिए प्रदर्शनी में ब्रेल टाइपराइटर व ब्रेल स्लेट प्रदर्शित हुई. श्रवण बाधित छात्र छात्रओं के लिए ऑडियोमीटर मशीन की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. कई अन्य विभाग की ओर से भी स्टॉल लगाये गये थे. पये स्टॉल भी लगा था. सुबह से ही लोगों की भीड़ स्टॉल पर जुटने लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें