28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं को मिली ग्रुप बीमा व स्टाइपेंड की राशि

प्रति छात्र प्रति माह 100 रुपये स्टाइपेंड व प्रति छात्र 314 रुपये दी जा रही ग्रुप बीमा की राशि मधुबनी : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रवास में रहने वाली आवासीय बालिका छात्रवास में रहने वाली छात्राओं को ग्रुप बीमा की राशि भेजने का काम शुरू कर दिया गया है. प्रति छात्र 314 रुपये की राशि […]

प्रति छात्र प्रति माह 100 रुपये स्टाइपेंड व प्रति छात्र 314 रुपये दी जा रही ग्रुप बीमा की राशि
मधुबनी : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रवास में रहने वाली आवासीय बालिका छात्रवास में रहने वाली छात्राओं को ग्रुप बीमा की राशि भेजने का काम शुरू कर दिया गया है. प्रति छात्र 314 रुपये की राशि दी जा रही है. पढ़ाई के दौरान किसी छात्र की यदि मौत हो जाती है तो उसे ग्रुप बीमा का लाभ मिलेगा. कक्षा छह से आठ तक के लिए छात्राओं को ग्रुप बीमा की राशि दी जा रही है.
कितनी छात्राओं को मिला लाभ
सहुआ कस्तूरबा की 80 छात्राओं को ग्रुप बीमा का लाभ मिला है. वहीं खजौली कस्तूरबा की 41 छात्राओं को लाभ मिला है. जिन अन्य कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के लिए राशि भेजी गयी है. उनमें पंडौल कस्तूरबा की 87, फुलपरास कस्तूरबा की 54, घोघरडीहा कस्तूरबा की 75, लौकही कस्तूरबा की 83, मधेपुर कस्तूरबा की 82 और बेनीपट्टी कस्तूरबा की 93 छात्रएं शामिल हैं. सहुआ को 25 हजार रुपये, पंडौल को 27 हजार रुपये, बेनीपट्टी को 29 हजार रुपये, लौकही को 26 हजार रुपये, फुलपरास को 16 हजार रुपये और खजौली को 12 हजार रुपये भेजे जा रहे हैं. शेष प्रखंडों में अवस्थित कस्तूरबा की छात्राओं को भी शीघ्र ग्रुप बीमा की राशि भेजी जायेगी.
दी जा रही स्टाइपेंड की राशि
कस्तूरबा की छात्राओं को स्टाइपेंड की राशि भी दी जा रही है. प्रति छात्र प्रति माह 100 रुपये की राशि स्टाइपेंड के रूप में दी जा रही है. सहुआ (मधुबनी) कस्तूरबा को 49 छात्राओं के लिये 56 हजार 600, पंडौल कस्तूरबा की 61 छात्राओं को 73 हजार 200 रुपये और बेनीपट्टी कस्तूरबा की 68 छात्राओं को 81 हजार 600 रुपये स्टाइपेंड के रूप में दी जा रही है.
झंझारपुर कस्तूरबा की 100 छात्राओं के लिये एक लाख 14 हजार 400 रुपये, बिस्फी कस्तूरबा की 66 छात्राओं को 79 हजार 200, मधेपुर कस्तूरबा की 74 छात्राओं को 82 हजार रुपये, अंधराठाढ़ी कस्तूरबा की 52 छात्राओं को 62 हजार 400 रुपये,राजनगर कस्तूरबा की 71 छात्राओं को 85 हजार 200 रुपये, हरलाखी कस्तूरबा की 45 छात्राओं को 52 हजार 700 रुपये, खुटौना कस्तूरबा की 48 छात्राओं को 55 हजार 200 और मधवापुर कस्तूरबा की 33 छात्राओं को 39 हजार 600 रुपये स्टाइपेंड के रूप में दिये जा रहे हैं.
छात्राओं में हर्ष
सहुआ कस्तूरबा विद्यालय की कक्षा 8 की पूजा कुमारी, खुशबू कुमारी, आरती कुमारी, मनीषा कुमारी, शमा प्रवीण, आईशा खातून और बबीता कुमारी ने हर्ष व्यक्त किया है. वहीं कक्षा 6 की हेमा कुमारी, ज्योति कुमारी, रेखा कुमारी और राधा कुमारी ने ग्रूप बीमा और स्टाइपेंड की राशि मिलने पर हर्ष व्यक्त किया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान हरि नारायण झा ने बताया कि कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली सभी छात्राओं को ग्रुप बीमा और स्टाइपेंड का लाभ दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें