35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार कराने में पकड़ाये वीक्षक

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैट्रिक की परीक्षा शुरू मधुबनी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई. जिले के 50 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 69 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा के पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई. 30 छात्र अनुपस्थित परीक्षा के पहले दिन तीस छात्र परीक्षा केंद्र से […]

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैट्रिक की परीक्षा शुरू
मधुबनी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई. जिले के 50 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 69 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा के पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई.
30 छात्र अनुपस्थित
परीक्षा के पहले दिन तीस छात्र परीक्षा केंद्र से अनुपस्थित रहे. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरके कॉलेज विज्ञान भवन परीक्षा केंद्र पर जहां तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं कला भवन में दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. शिवगंगा बालिका विद्यालय में चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सर्वाधिक 21 परीक्षार्थी वाटसन स्कूल परीक्षा केंद्र में अनुपस्थित रहे. पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई.
डीपीओ ने धर दबोचा
परीक्षा के पहले ही दिन कदाचार कराने के आरोप के संदेह में बेनीपट्टी के एक परीक्षा केंद्र पर एक वीक्षक को डीपीओ ने धर दबोचा. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा डॉ. तकिउद्दीन अहमद ने केंद्राधीक्षक को उक्त वीक्षक को विरमित करने का आदेश दिया. सदर अनुमंडल में 23 परीक्षा केंद्रों पर दिन भर धारा 144 लागू रही. परीक्षा दोनों पालियों में चली. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा डॉ. अहमद ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और केंद्राधीक्षकों को कदाचार रहित परीक्षा लेने का आदेश दिया.
उन्होंने कहा कि अगर किसी भी परीक्षार्थी के पास से मोबाइल, चिट पुरजा या कैलकुलेटर बरामद हुआ तो लापरवाह केंद्राधीक्षकों और वीक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी. शहर के अलावे शहर के नजदीक अवस्थित विभिन्न पंचायतों के शैक्षणिक संस्थानों में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. चकदह, रांटी, बसुआरा, जितवारपुर, शेंभुआर आदि पंचायतों में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. समीप के रहिका और पंडौल प्रखंड मुख्यालयों में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षार्थियों को शहर से बाहर के परीक्षा केंद्रों पर आने जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा.
सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी भी करायीगई. पर कुछ मेधावी छात्र- छात्राओं के अभिभावकों का कहना था कि वीडियोग्राफी की जगह सभी परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाता तो राहत मिलती.
18 मार्च 2015 को दोनों पाली में गणित की परीक्षा होगी. वहीं 19 मार्च को विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. उच्च न्यायालय के आदेश पर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करने वाले न्यायिक दंडाधिकारियों को सम्मान देने का केंद्राधीक्षकों को आदेश जारी कर दिया गया है.
वीक्षण कार्य में लगाये गये लोगों पर अधिकारी नजर रखे हुये हैं. परीक्षा संचालन के संबंध में गोपनीय तरीके से यह जानकारी ली जा रही है कि किस केंद्र पर चिट पुरजा का उपयोग किया जा सकता है. वैसे लापरवाह केंद्राधीक्षकों व वीक्षकों की सूची बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजी जायेगी. केंद्रो पर दंडाधिकारी व सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें