19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त

बिस्फी : प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों में चार सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को दूसरे दिन कलमबंद आंदोलन जारी रखा. कर्मियों में अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की. वहीं, अब तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर चिंता जतायी. प्रखंड के सभी विभागों के कार्य ठप रहे. पदाधिकारी व कर्मचारी […]

बिस्फी : प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों में चार सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को दूसरे दिन कलमबंद आंदोलन जारी रखा. कर्मियों में अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की. वहीं, अब तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर चिंता जतायी. प्रखंड के सभी विभागों के कार्य ठप रहे.
पदाधिकारी व कर्मचारी के हड़ताल पर रहने के कारण ग्रामीण क्षेत्र से आये आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आवासीय, आय, जाति, सामाजिक पेंशन, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, मनरेगा, बाल विकास कार्यालय में कोई कार्य नहीं हो सका.
धरना पर बैठे कर्मियों ने अबतक पुलिस प्रशासन की ओर से आरोपित की गिरफ्तारी नहीं किये जाने को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त था. वहीं, बिस्फी थानाध्यक्ष राम चंद्र चौपाल ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उधर, डीएम गिरिवर दयाल सिंह स्वयं बीडीओ एवं कर्मियों से वार्ता कर सभी मांगों को यथा शीघ्र पूरा करने के साथ कर्मचारियों को भयमुक्त कार्य संपादन के लिए स्वच्छ वातावरण एवं पूर्ण सुरक्षा दिये जाने का आश्वासन दिया है.
प्रखंड कार्यालय की चहारदीवारी के साथ अभियुक्त की गिरफ्तारी शीघ्र करने के आश्वासन पर कर्मियों ने धरना समाप्त किया. इस अवसर पर बीइओ तेज नारायण मिश्र, बीसीओ अरुण कुमार, कल्याण पदाधिकारी अमर कुमार, एमओ हरिशचंद्र भगत, पर्यवेक्षक मो अफरोज, आशुतोष कुमार, विनोद कुमार सिंह, नारायण मिश्र नाजिर, शंकर लाल कर्ण, धर्मवीर भारती, मो रहमान, मो शनवीर अहमद सहित सभी विभाग के कर्मी शामिल थे. मालूम हो कि मंगलवार की रात मनोज यादव नामक व्यक्ति ने बिस्फी बीडीओ के साथ गाली गलौज व पत्थर बाजी किया था. जिसके विरोध में बुधवार से बिस्फी बीडीओ सहित प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय के कर्मचारी कमलबंद हड़ताल पर थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें