23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप की राजनीति गरमायी

मधुबनी : जिला परिषद (जिप) अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव संबंधी आवेदन पर बहस को लेकर विभाग ने तिथि का निर्धारण कर दिया है. इसके तहत आगामी 14 मार्च को डीआरडीए के सभागार में विशेष बैठक होगी. तिथि निर्धारित होते ही जिप की राजनीति में चहल कदमी बढ़ गयी है. जिप अध्यक्ष के साथ प्राय: […]

मधुबनी : जिला परिषद (जिप) अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव संबंधी आवेदन पर बहस को लेकर विभाग ने तिथि का निर्धारण कर दिया है. इसके तहत आगामी 14 मार्च को डीआरडीए के सभागार में विशेष बैठक होगी. तिथि निर्धारित होते ही जिप की राजनीति में चहल कदमी बढ़ गयी है. जिप अध्यक्ष के साथ प्राय: सभी सदस्य इसमें शामिल हो चुके हैं.
संख्या बल बढ़ाने में जुटे दोनों खेमा
जिप अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दोनों खेमा सदस्यों की संख्या बल को अपने पक्ष में बढ़ाने की जी तोड़ कोशिश कर रही है. दोनों खेमा एक -एक सदस्य से किसी न किसी बहाने मुलाकात या बातचीत कर रहे हैं. विशेष बैठक के लिए निर्धारित समय सीमा में मात्र चार दिन बचे रहने को लेकर सदस्यों को मनाने की कोशिश जोड़ पकड़ ली है. सुबह से देर रात तक अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा ही जिप के गलियारे में हो रही है. जिप अध्यक्ष जहां अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने की कोशिश में जुटी हैं. वहीं, विरोधी खेमा अविश्वास प्रस्ताव को हर हाल में कायम रखने की जुगत कर रहा है. सूत्रों की मानें तो अभी कई सदस्यों ने अपना समर्थन दोनों में से किसी को नहीं दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें