मधुबनीः शहीद चौक पर अमर शहीद अकलू एवं गणोशी के सम्मान में 72 वां शहादत समारोह का आयोजन किया गया. शिव शंकर यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में जिला मंत्री हेमचंद्र झा ने कहा कि सेनानी के कारवां पर पुलिस पदाधिकारी राजबली ठाकुल के आदेश पर गोली चलायी गयी.
जिसमें दोनों महान सपूत शहीद हुए. स्व. सांसद भोगेंद झा के द्वारा बनायी गयी इन दोनों की प्रतिमा हमारा मार्ग प्रशस्त करता रहा है. मौके पर कृपा नंद आजाद, अरविंद प्रसाद, मोती लाल शर्मा, सत्य नारायण राय, ओम प्रकाश कापड़ी, विद्यापति झा, मनोज मिश्र आदि उपस्थित थे.