Advertisement
बकरी चराने को लेकर विवाद, एक की मौत
फुलपरास : थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में बकरी चराने को लेकर शनिवार की शाम हुए विवाद में एक अधेड़ की बुरी तरह पिटाई की गयी. उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भरती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इसकी पहचान 50 वर्षीय फुलचंद्र मंडल के रूप में हुई है. जानकारी […]
फुलपरास : थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में बकरी चराने को लेकर शनिवार की शाम हुए विवाद में एक अधेड़ की बुरी तरह पिटाई की गयी. उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भरती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इसकी पहचान 50 वर्षीय फुलचंद्र मंडल के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, राम प्रसाद मंडल और जंगबहादुर राम के साथ गांव में शनिवार को उसकी बकरी चराने को लेकर मारपीट हुई. इसमें दोनों गुट से पांच लोग घायल हो गया. दोनों गुट के घायलों के बयान पर पांच-पांच नामजद अभियुक्त बनाये गये हैं. दोनों मामले शनिवार को ही प्रभारी थानाध्यक्ष कोमल राम ने दर्ज किया. दोनों गुटों के घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. वहां, अस्पताल के डॉक्टर ने घायल फुलचंद्र मंडल की हालत गंभीर देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
मृतक के परिजनों ने इस बात की सूचना प्रभारी थानाध्यक्ष श्री राम को दी. प्रभारी थानाध्यक्ष ने मृतक के परिजनों का बयान लिया. मृतक के भाई राम प्रसाद मंडल के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. गांव में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस कैंप कर रही है. गांव में शव आने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. शनिवार को ही दोनों गुटों के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. सत्यता को उजागर कर दोषी को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement