Advertisement
ओपीडी बाधित, ऑपरेशन कार्य बंद
डॉक्टरों की हड़ताल का असर : जिला मुख्यालय से प्रखंड तक स्वास्थ्य सेवा चरमरायी मधुबनी : संविदा पर नियोजित चिकित्सकों के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाओं पर असर दिखने लगा है. शनिवार की अर्धरात्रि से चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने के कारण सदर अस्पताल सहित अनुमंडलीय, रेफरल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर […]
डॉक्टरों की हड़ताल का असर : जिला मुख्यालय से प्रखंड तक स्वास्थ्य सेवा चरमरायी
मधुबनी : संविदा पर नियोजित चिकित्सकों के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाओं पर असर दिखने लगा है. शनिवार की अर्धरात्रि से चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने के कारण सदर अस्पताल सहित अनुमंडलीय, रेफरल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है.
रविवार को बंद रहने के कारण अस्पतालों के इमरजेंसी वार्ड में नियमित चिकित्सकों से कार्य कराये गये, लेकिन सोमवार को ओपीडी के कई वार्डो को चिकित्सक के कमी के कारण बंद करना पड़ा. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अजय नारायण प्रसाद ने कहा कि हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवा की बहाली में परेशानी हो रही है. ओपीडी में स्कीन, चाइल्ड ओपीडी को बंद करना पड़ा है. इन रोगों के मरीज का इलाज मेडिसिन ओपीडी के चिकित्सक ने की. वहीं, ऑपरेशन कार्य भी बंद रहा.
स्कीन व चाइल्ड ओपीडी बंद
सदर अस्पताल में ओपीडी के तीन वार्डो में चिकित्सकों ने मरीज का इलाज किया. मेडिसिन वार्ड में डॉ मो. नसीरूल्लाह दानिश, गायनिक में डॉ रामा झा एवं डेंटल ओपीडी में डॉ संजय कुमार चौधरी ने मरीजों का इलाज किया. वहीं, स्कीन व चाइल्ड ओपीडी हड़ताल के कारण पूर्णत: प्रभावित रहा. वहीं, अल्ट्रासाउंड के प्रभारी चिकित्सक डॉ विनोद कुमार के हड़ताल पर रहने के कारण यह पूर्णत: ठप रहा. छोटे बच्चे के इलाज को लेकर परिजन भटकते रहे. वहीं, स्कीन से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए आये मरीज भी सदर अस्पताल में भटकते रहे. सजिर्कल वार्ड में भी कोई चिकित्सक मौजूद नहीं थे. अस्पताल के डीएस डॉ अजय नारायण प्रसाद ने कहा कि स्कीन विभाग को वे स्वयं देखेंगे.
नियमित चिकित्सकों पर बढ़ा बोझ
हड़ताल के कारण नियमित चिकित्सकों पर काम का बोझ बढ़ गया है. डीएस ने बताया कि तीन शिफ्ट में काम करने वाले चिकित्सकों से पांच शिफ्ट में ड्यूटी ली जा रही है. किसी तरह मैनेज किया जा रहा है. कहा कि यदि हड़ताल की अवधि लंबी होती है तो न सिर्फ नियमित चिकित्सकों को परेशानी होगी बल्कि स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जायेगी. हड़ताल के कारण ऑपरेशर्न भी सोमवार को बाधित हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement