Advertisement
आज से हड़ताल पर जायेंगे डॉक्टर
मधुबनी : जिले में संविदा पर नियोजित चिकित्सकों के संघ के आह्वान पर शनिवार को 12 बजे रात के बाद संविदा पर नियोजित चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे.अनुबंध पर नियोजित चिकित्सक संघ के सचिव विनोद कुमार ने कहा कि जिले के सारे संविदा पर नियोजित चिकित्सक एकजुटता के साथ हड़ताल में शामिल होंगे. वहीं संयोजक […]
मधुबनी : जिले में संविदा पर नियोजित चिकित्सकों के संघ के आह्वान पर शनिवार को 12 बजे रात के बाद संविदा पर नियोजित चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे.अनुबंध पर नियोजित चिकित्सक संघ के सचिव विनोद कुमार ने कहा कि जिले के सारे संविदा पर नियोजित चिकित्सक एकजुटता के साथ हड़ताल में शामिल होंगे.
वहीं संयोजक डा. विमलेश प्रकाश ने कहा कि चिकित्सक अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर जा रहे है.समान काम के समान वेतन की मांग को लेकर डॉक्टर्स एसोसिएशन बिहार के समर्थन में निविदा पर नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.
66 चिकित्सक रहेंगे हड़ताल पर
जिला संघ के अध्यक्ष शंकर कुमार ने कहा कि जिले के निविदा पर नियोजित सारे चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को ठप किया जायेगा. 66 चिकित्सक जो जिले में संविदा पर नियोजित है के हड़ताल पर जाने के कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ने की संभावना दिख रही है.
स्वास्थ्य सेवा होगी प्रभावित
सिविल सजर्न डा. ओम प्रकाश प्रसाद ने बताया कि संविदा पर नियोजित चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने के कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर असर हो सकता है. इससे काम काज के प्रभावित होने की संभावना बन सकती है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में मेडिसीन, ऑर्थोपेडिक एवं गायनिक के ओपी ही कार्य करेंगे. स्कीन व चाइल्ड ओपीडी बंद रहेगा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी अस्पताल के कामकाज प्रभावित हो सकते है. हालांकि उन्होंने बताया कि आयुष चिकित्सकों से स्वास्थ्य सेवाएं बहाल रखने की व्यवस्था की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement