Advertisement
667 जवानों के जिम्मे 45 लाख लोगों की सुरक्षा
पुलिस कर्मियों की कमी से जूझ रहा जिला, थाना भवन सहित संसाधन का भी अभाव मधुबनी : जिले में लोगों की सुरक्षा व्यवस्था का माकूल इंतजाम नहीं है. लोगों की सुरक्षा के लिए जितने पुलिस कर्मियों की आवश्यकता है, उसमें काफी कमी है. स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब […]
पुलिस कर्मियों की कमी से जूझ रहा जिला, थाना भवन सहित संसाधन का भी अभाव
मधुबनी : जिले में लोगों की सुरक्षा व्यवस्था का माकूल इंतजाम नहीं है. लोगों की सुरक्षा के लिए जितने पुलिस कर्मियों की आवश्यकता है, उसमें काफी कमी है. स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब 45 लाख आबादी की सुरक्षा के लिए मात्र 667 पुलिस बल जिले में मौजूद हैं.
ऐसे में किसी विपरीत परिस्थिति में लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में पुलिस कितना सक्षम हो पायेगी. इसका अंदाजा स्वत: ही लगाया जा सकता है. सबसे अधिक कमी महिला पुलिस जवानों की है.
महिला पुलिस बल की कमी
यह सुरक्षा व्यवस्था का विडंबना ही है कि जिस जिले में महिला की आबादी करीब 22 लाख है, उसे जिले में महिला सुरक्षा के लिए मात्र 17 महिला पुलिस जवान है. इसमें दो पदाधिकारी एवं 15 पुलिस कर्मी है. महिला पुलिस बल की कमी के कारण विभिन्न समारोह, परीक्षा, महिला आरोपित को पकड़ने में भी पुरुष बल को काम करना पड़ता है. विगत दिनों बासोपट्टी थाना क्षेत्र में एक हत्या के मामले में महिला आरोपित को पुरुष पुलिस जवान के द्वारा हाथ पकड़ कर थाने लाने का मामला सामने आया था.
नगर थाना में शौचालय की व्यवस्था नहीं
शौचालय निर्माण को लेकर बड़े-बड़े दावे व घोषणाएं हो रहीं हैं, लेकिन जिला मुख्यालय, जहां हर विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहते हैं उस मुख्यालय स्थित नगर थाना में शौचालय तक नहीं है. हालांकि, इसके निर्माण की प्रक्रिया चल रही है.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि जिले मेंपुलिस बल की कमी है. इसी पुलिस बल के सहारे जिले के लोगों को 24 घंटे सुरक्षा प्रदान की जा रही है. पुलिस हर स्थिति से निबटने के लिए सक्षम है. वहीं, मेजर कल्पनाथ सिंह ने बताया है कि मुख्यालय को पुलिस बल की कमी से अवगत करा दिया गया है. जल्द ही बहाली की प्रक्रिया कर इसे पूरा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement