लौकही के कुड़ीबन व फुलपरास के खोपा में पुलिस ने की छापेमारी, तीन लाख के आभूषण बरामद
मधुबनी : जिला पुलिस की विशेष टीम ने अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को बुधवार की रात अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट के तीन लाख रुपये के आभूषण और 74 हजार रुपये नकद बरामद किये गये हैं. इसके अलावे छह लूटी गयी बाइक भी बरामद की गयी है.
सभी बाइक को पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर बरामद किया है. बताया जाता है कि इनमें कई हाल के दिनों में लूटी गयी बाइक भी शामिल है.
विशेष टीम ने छापेमारी में विगत दिनों झंझारपुर के एक सोने चांदी की दुकान से चोरी की गयी जेवरात को भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में लौकही थाना के कुड़ीबन निवासी विजय यादव तथा फुलपरास थाना के कोनार निवासी शिव शंकर ठाकुर व घुरन कामत शामिल है. जिला पुलिस की विशेष टीम ने विजय यादव को उसके कुड़ीबन स्थित घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.
एसपी मो रहमान ने बताया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विजय अपने घर पर साथियों के साथ किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है. इसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की. इस दौरान उसके अन्य साथी मौका पाकर फरार होने में सफल रहा. जबकि विजय पुलिस के हत्थे चढ़ गया. छापेमारी में पुलिस ने लूट के करीब 74 हजार रुपये और तीन लाख रुपये मूल्य के जेवरात भी बरामद किये.
यह मोटरसाइकिल हुई है बरामद
हीरोहोंडा सीडी डिलक्स, हीरोहोंडा पैशन प्रो, बजाज बॉक्सर, पैशन प्रो, बजाज प्लेटिना, बजाज डिस्कवर
छापेमारी में ये थे शामिल
पुलिस छापेमारी में पांच थानों के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. इसमें फुलपरास थानाध्यक्ष सनोवर खां, लौकही थानाध्यक्ष संजय कुमार, फुलपरास थाना के रंजीत कुमार, मो इकबाल खां एवं सकरी थानाध्यक्ष संजय कुमार शामिल थे.
पुलिस का था वांछित
विजय काफी दिनों से अपराध जगत में सक्रिय रहा है. पिछले दो साल में उसने हत्या, डकैती व लूट के कई मामलों को इसने जिले के विभिन्न भागों में अंजाम दिया. इसके अलावे यह सुपौल जिला के निर्मली, भपटियाही व किशनपुर थाना क्षेत्र में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. इन इलाके में वह खास कर आभूषण दुकानों को निशाना बनाता था. वहीं, राहजनी के भी कुछ मामलों में यह आरोपित बताया जाता है. इसके खिलाफ लौकही थाना कांड संख्या 61/11, 103/12, 104/14 तथा खुटौना थाना कांड संख्या 96/14 दर्ज है.