मधुबनी : नव वर्ष के जश्न पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. खासकर नव वर्ष के मौके पर युवा पीढ़ी के द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने के चलन की बढ़ती प्रवृत्ति पर पुलिस इस वर्ष विशेष ध्यान दे रही है. क्योंकि शराब पीकर तेज गाड़ी का परिचालन दुर्घटना का घोतक है. ऐसे में हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. पुलिस सूत्रों के अनुसार नव वर्ष के अवसर पर जिले में किसी भी प्रकार की दुर्घटना, छेड़छाड़ की घटनाएं न हो इसके लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है.
ब्रेथ ऐनेलाइजर से होगी जांच
नव वर्ष के मौके पर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. यह जवान तीनपहिया एवं चारपहिया वाहनों को चलाने वाले चालकों के सांस की जांच ब्रेथ ऐनेलाइजर से करेंगे. जांच में शराब पीने की पुष्टि अगर मशीन के द्वारा हो जायेगी तो ऐसे चालकों के विरुद्ध दंडात्मक एवं कानूनी कार्रवाई की जायेगी. नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक कुमार कीर्ति ने बताया कि शराब पीकर उद्यम मचाने वालों या सड़क पर छेड़खानी रोकने के लिए पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेंगी.
ट्रिपल लोडिंग पर रहेगी नजर
नव वर्ष पर मोटर साइकिल पर ट्रिपल लोड सवार वाहन चालकों की खैर नहीं. पुलिस की जांच में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जायेगा कि कोई भी ट्रिपल लोड कर वाहन नहीं चलाये. ऐसे चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए मोटर अधिनियम की धारा के तहत चलान कर वाहन को जब्त किया जायेगा.
पियक्कड़ों पर होगी कार्रवाई
नव वर्ष के जश्न में शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी. खासकर वैसे पियक्कड़ों पर जो शराब के नशे की अधिकता में सड़क पर उल जलूल हरकत करते पाये गये तो उन्हें हवालात भी जाना पड़ सकता है.
चौराहों पर रहेगी नजर
शहर के मुख्य चौराहों पर पुलिस मुस्तैद रहेगी. खासकर कोतवाली चौक, भौआड़ा, थाना चौक, स्टेशन चौक, गंगासागर चौक, आरके कॉलेज रोड, शंकर चौक, काली मंदिर के गेट सहित कई अन्य मुख्य मार्गो पर पुलिस की तैनाती रहेगी. एक जनवरी के दिन शहर में सुरक्षा पर पुलिस अधीक्षक मो रहमान ने बताया कि किसी भी सूरत में अनुशासन हीनता बरदाश्त नहीं की जायेगी. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी.