मधुबनीः पिछले छह दिनों से चयनित महिला पर्यवेक्षिका संघ का धरना शनिवार को समाप्त हो गया. जिप अध्यक्ष नसीमा खातून, सइदा बानो एवं डीपीओ अश्विनी कुमार के लिखित आश्वासन पर महिला पर्यवेक्षिका संघ ने धरना को समाप्त किया.
ज्ञात हो कि चयनित महिला पर्यवेक्षिका संघ का 1 जुलाई से समाहरणालय के समक्ष धरना स्थल पर अनिश्चित कालीन धरना चल रहा था. 1 अक्तूबर वर्ष 12 को समर्पित जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं किये जाने को लेकर महिला पर्यवेक्षिकाओं को नियुक्ति सह पदस्थापना पत्र की मांग को लेकर महिला पर्यवेक्षिका धरना पर बैठी थी.
शनिवार को जिला पदाधिकारी द्वारा महिला पर्यवेक्षिकाओं के नियोजन को लेकर हुए बैठक के पश्चात डीपीओ अश्विनी कुमार के लिखित आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया. डीपीओ श्री कुमार ने महिला पर्यवेक्षिका को 16 जुलाई तक नियोजन पत्र देने की बात कही. धरना समाप्त करने वाली महिला पर्यवेक्षिकाओं में डॉ मधु श्री सिन्हा, शीतल दिवाकर, पूनम कुमारी, रेखा कुमारी, पुनीता, अर्चना, कुमारी ललिता, कुमारी उषा, पूनम कुमारी, उषा कुमारी, रूपा कुमारी, आभा कुमारी, सुभद्रा कुमारी, मंजु कुमारी, अनिता प्रसाद, प्रीति कुमारी आदि शामिल थी.वहीं दूसरी ओर महिला पर्यवेक्षिका के पद पर चयन समिति की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय के डीएम कक्ष में हुई.
जिले में महिला पर्यवेक्षिका के चयन के लिए पत्र निर्गत करने के संबंध में जिला पदाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिया कि 16 जुलाई से पूर्व महिला पर्यवेक्षिका को नियुक्ति पत्र दे दिया जाय. डीएम ने निर्देश देते डीपीओ अश्विनी कुमार को कहा कि 88 पर्यवेक्षिका की काउंसेलिंग के पेपरों की पूरी जांच करें. 88 नामों की सूची में 69 नामों अंतिम सूची तैयार कर ली गई है. बैठक में डीआरडीए के निदेशक मिथिलेश कुमार, जिप अध्यक्षा नसीमा खातून, सइदा बानो, एसीएमओ डा. सुभाष पासवान, डीपीओ अश्विनी कुमार उपस्थित थे.