मधुबनीः राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का प्रांतीय चिंतन सह प्रशिक्षण शिविर 18, 19 व 20 जुलाई को राजगीर में होगी. इस शिविर में मधुबनी जिला से 150 प्रतिनिधि कार्यकर्ता भाग लेंगे. इसकी जानकारी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी मधुबनी के महासचिव मनीष कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.
सिंह ने कहा कि शिविर की तैयारी के लिए जिले के सभी प्रखंड में कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिलाध्यक्ष हनुमान प्रसाद राउत एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष शितेश चंद्र ठाकुर संगठन सचिव डॉ कीतन प्रसाद सिंह एवं राष्ट्रीय युवा लोक समता पार्टी के प्रांतीय महासचिव संतोष कुमार महतो, जिले के विभिन्न प्रखंड के कार्यकर्ता बैठक में शामिल होंगे. तय कार्यक्रम अनुसार 7 जुलाई को झंझारपुर अनुमंडल में कार्यकर्ता बैठक होगी.