31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपत्ति में महिलाओं का भी अधिकार

मधुबनी/रहिका : संपत्ति में महिलाओं का भी अधिकार है. महिलाओं के इस अधिकार व भरण पोषण के विषय पर रहिका प्रखंड के सौराठ पंचायत में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर की अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह विधिक जागरूकता शिविर के सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने किया. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक […]

मधुबनी/रहिका : संपत्ति में महिलाओं का भी अधिकार है. महिलाओं के इस अधिकार व भरण पोषण के विषय पर रहिका प्रखंड के सौराठ पंचायत में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर की अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह विधिक जागरूकता शिविर के सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने किया.

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधुबनी के तत्वावधान में इसका आयोजन किया गया. इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने महिलाओं का संपत्ति में अधिकार और भरण पोषण के बारे में विस्तार से बताया. शिविर में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी श्री वी के गुप्ता ने भी भाग लिया.

उन्होंने छोटे मुकदमों को आपसी सुलह के आधार पर लोक अदालत के माध्यम से निपटाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसके अलावे शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी संतोष कुमार दत्त, अशोक ठाकुर, रहिका के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सौराठ पंचायत के मुखिया बुधियार झा के साथ अनेक गणमान्य व्यक्ति थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें