17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटा दारोगा बता बस में छात्र को बेहोश कर लूटा

अंधराठाढ़ी कॉलेज से फॉर्म भरने के बाद परीक्षा देने खुटौना आ रहा था शिवम अपराधी की होगी टीआइपी परेड शिवम करेगा अपराधी की पहचान मधुबनी : पटना से मधुबनी आ रहे शिवम कुमार को एक नशा खुरानी गिरोह के अपराधी ने अपने आप को खुटौना थाना पुलिस का छोटा दरोगा बता लूट लिया. शिवम को […]

अंधराठाढ़ी कॉलेज से फॉर्म भरने के बाद परीक्षा देने खुटौना आ रहा था शिवम

अपराधी की होगी टीआइपी परेड शिवम करेगा अपराधी की पहचान
मधुबनी : पटना से मधुबनी आ रहे शिवम कुमार को एक नशा खुरानी गिरोह के अपराधी ने अपने आप को खुटौना थाना पुलिस का छोटा दरोगा बता लूट लिया. शिवम को उसने खुटौना थाना का दारोगा बताया और विश्वास मे लेकर उसे भूजा खिलाया.
पर भूजा खाते ही शिवम बेहोश हो गया और फिर उस नशा खुरानी गिरोह के अपराधी ने शिवम के पैसे लूट लिया. जानकारी देते हुए नगर थाना पर आये शिवम ने बताया कि शिवम पटना मे रहकर पढ़ाई करता है. तीन फरवरी से इंटर की परीक्षा देने पटना से मधुबनी आ रहा था. पटना में बस में उसके बगल में बैठे एक अंजान आदमी ने उसे अपनी बगल में सीट दिया.
आपसी बातचीत के दौरान उस अंजान व्यक्ति ने शिवम बातचीत करते हुए यह जानकारी ले ली कि उसे कहां जाना है. इस दौरान शिवम ने उसे बताया कि वह खुटौना जाएगा. उस अंजान व्यक्ति ने शिवम् को बताया कि वह खुटौना थाना में छोटा दारोगा है. उस अंजान व्यक्ति ने शिवम् को विश्वास में लेकर बातचीत करने लगा और कहा उसे भी खुटौना ही जाना है. वो निश्चित रहें उसे कोई परेशानी नहीं होगा.
दरभंगा से कुछ किलोमीटर पीछे जहां बस का चेकिंग प्वाइंट था वहां वह व्यक्ति पेशाव करने के बहाने रात में उतरा और बाहर से भूजा खरीद कर लाया. उसके दोनों हाथों में भूजा था. एक भुजा में उसने नशीला पदार्थ चुपके से मिला दिया होगा. वह व्यक्ति अपने को दरोगा कह कर शिवम् को पहले ही विश्वास में ले लिया था. उसके जिद करने पर शिवम् ने वह नशीला भूजा अंजाने में खा लिया. अपने बैग में रखे बोतल से उसने पानी पिया. इसके बाद क्या हुआ इसकी कोई जानकारी उसे नहीं था. वह बस में तत्काल बेहोश हो गया.
शिवम् के अगल में बैठे उस अंजान व्यक्ति जो बसों में नशा खुरानी का धंधा करता था. शिवम के सामने वाले पॉकेट से 9 हजार रुपया एवं उसके पर्स से 2 हजार रुपये निकाल लिया. बस में शिवम के बेहोश हो जाने के बाद बस में बैठे अगल बगल के लोगों को शिवम पर नजर गयी. इस बीच नशा खुरानी गिरोह का उक्त अपराधी श्रवण झा भागने की फिराक में था पर बस के यात्रियों ने उसे भागने नहीं दिया और नगर थाना को सूचित किया.
नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष कुमार चंद्र केतु ने बेहोश शिवम को अस्पताल पहुंचाया एवं उक्त अपराधी को पकड़ कर थाना के हाजत में रखा. एक फरवरी को हुए इस घटना में जब उक्त अपराधी से पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम श्रवण झा राजनगर थाना के बेल्हवार गांव का निवासी बताया. पुलिस द्वारा की गयी छानबीन में यह पता चला कि श्रवण झा आपराधिक चरित्र का है. उस पर, डकैती, लूट, नशाखुरानी सहित कई मामले राजनगर थाना, जयनगर थाना एवं खजौली थाना में पूर्व में दर्ज है.
उक्त अपराधी पर 7 से अधिक प्राथमिकी दर्ज है. एक सप्ताह पूर्व उस पर राजनगर थाना में भी नशा खुरानी का मामला दर्ज किया गया था. अब उसकी टीआईपी पैरेट करायी जायेगी. शिवम ने अनुसंधानकर्ता के मोबाइल में उक्त अपराधी की तस्वीर देख पहचान लिया कि उसी ने उसे नशा खिलाकर बेहोश किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें