अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा इलाज, सभी खतरे से बाहर
जयनगर : बस्ती पंचायत के राजपुताना मुहल्ले के लगभग तीन दर्जन से अधिक बच्चे और पांच छह की संख्या में वयस्क अशोक वृक्ष और बगंडी के बीज खाने से बीमार पड़ गए. सबका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है.
बच्चों की उम्र 04 से 15 वर्ष के बीच है. बुधवार को दोपहर बच्चे अशोक पेड़ के बीज और बगंडी के बीज को काला चना या काजू समझ कर खा लिए और घर ले जाकर अन्य छोटे छोटे बच्चों और परिवार के अन्य सदस्य को भी दिया.
बीज खाने से कुछ देर बाद बच्चों को मिचली, पेटदर्द और उल्टी होने लगी. बच्चों में उल्टी पेटदर्द की शिकायत से बस्ती में हड़कंप मच गया. सभी को अनुमंडल अस्पताल जयनगर ले जाया गया. चिकित्सकों ने बताया कि जहरीले बीज खाने से बच्चे बीमार पड़े हैं. बीमार बच्चों का इलाज जारी है. अनुमंडल अस्पताल के कई चिकित्सक बीमार बच्चों के इलाज में लगे हैं.
अनुमंडलाधिकारी शंकर शरण ओमी ने बताया कि 35 की संख्या में बच्चे एवं व्यस्क इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाये गए हैं. जिनका इलाज चल रहा. उन्होंने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. चिकित्सकों को बच्चों के समूचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं