19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल के जश्न में डूबे शहरवासी

मधुबनी : नववर्ष 2020 का आगाज होते ही हैप्पी न्यू ईयर की गुंज घरों, मोहल्लों एवं होटलों में मंगलवार की रात से ही होने लगी. पटाखों की आवाज शहर भर में सुनाई देने लगे. सोशल मीडिया पर एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामना देने का सिलसिला निरंतर जारी रहा. जैसे ही घड़ी की सूई […]

मधुबनी : नववर्ष 2020 का आगाज होते ही हैप्पी न्यू ईयर की गुंज घरों, मोहल्लों एवं होटलों में मंगलवार की रात से ही होने लगी. पटाखों की आवाज शहर भर में सुनाई देने लगे. सोशल मीडिया पर एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामना देने का सिलसिला निरंतर जारी रहा. जैसे ही घड़ी की सूई 12 पर पहुंचा लोगों ने हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे को नये साल की शुभकामना दी.

यह सिलसिला बुधवार को दिन भर चलता रहा. बुधवार को लोगों ने अपने से बड़ो के पैर छूए व आशीर्वाद लिया. वहीं मंदिरों व घरों में भगवान की पूजा अर्चना भी की. विभिन्न देवालय में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. इसके साथ ही जिले के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट पर भी लोगों ने मौज मस्ती की.
होटलों में थिरकते दिखे युवा
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर होटलों में डीजे संगीत का आयोजन किया गया था. युवा डीजे पर अपने मनपसंद गीतों पर थिरकते दिखे. घड़ी में जब 12 बजे का समय हुआ कि नया साल की शुभकामना देने की होड़ शुरू हो गयी. नये साल के मौके को लेकर होटलों को भी विशेष तौर पर सजाया गया. होटल को बैलून व विभिन्न रंगों के पेपर से होटल को सजाया गया था. जहां पर खाने के भी विशेष व्यंजन तैयार किए थे. लोग नव वर्ष के आगमन का आनंद उठाने होटल में गए थे.
सुबह से मंदिर में रही श्रद्धालुओं की भीड़. नव वर्ष के अवसर पर बुधवार को सुबह से ही शहरी एवं देहाती क्षेत्रों के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी. काली मंदिरों गंगासागर परिसर, हनुमान प्रेम मंदिर, काली मंदिर पुलिस लाइन परिसर, रामेश्वर नाथ महादेव बस स्टैंड, महादेव मंदिर स्टेशन रोड, संकट मोचन मंदिर, राम मंदिर तिलक चौक सहित शहर के विभिन्न मंदिरों में महिलाओं एवं पुरूषों की भारी भीड़ रही.
वहीं देहाती क्षेत्रों में मंगरौनी के एकादश रूद्र, कपलेश्वर स्थान में कपिलेश्वर मंदिर, बेनीपट्टी के उच्चैठ भगवती मंदिर, उगना महादेव भवानीपुर सहित जिले के लगभग सभी देव स्थलों पर भक्तों का तांता लगा रहा. काली मंदिर गंगा सागर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की व्यवस्था की गयी थी.
पिकनिक स्पाट पर पिकनिक मनाने गये लोग. नव वर्ष के मौके पर जिला मुख्यालय में कई परिवार अलग अलग ग्रुपों में अपने पसंदीदा पिकनिक स्पाट पर पिकनिक मनाने निकल गए. शहर में पुलिस लाइन के नजदीक काली मंदिर के अगल बगल, ऐरोड्रोम, राजनगर, बलिराजगढ सहित दरभंगा जिला के राज परिसर में पिकनिक मनाने के लिए गए. जिला के अधिकांश लोग पिकनिक मनाने राज परिसर राजनगर गए. पिकनिक मनाने लोग अपने वाहनों से पिकनिक के सारे सामानों के साथ म्युजिक सिस्टम भी ले गए थे. वहां पिकनिक के साथ साथ संगीत का आनंद भी उठाया.
मधेपुर. बाजार व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने आतिशबाजी कर नव वर्ष का स्वागत व पुराने वर्ष को विदाई दी. नये साल के आगमन पर प्रखंड क्षेत्रों में जश्न का माहौल रहा. दिनभर लोग एक दूसरों को नव वर्ष की शुभकामना देने में जुटे रहे़ दूर-दराज में रहने वाले लोगों के द्वारा एक दूसरे को फोन व फेसबुक के जरिये शुभकामना देने का दौर दिनभर चलता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें