जयनगर : पीएनबी की जयनगर शाखा में रुपये निकासी करने गई महिला बैंक के अंदर ही ठगी का शिकार हो गई. अकौन्हा गांव निवासी मो. बशीर के पत्नी ओशिला खातून पंजाब नेशनल बैंक के जयनगर शाखा में अपने रुपये निकालने गई. उसने वहीं खड़े एक लड़के से अपने खाते से 49 हजार रुपये निकासी करने का फार्म भरवाया. फार्म भरने वाला लड़का रुपये निकासी में महिला की मदद करता रहा. रुपये निकासी के लिए उन्हे बैंक की ओर से टोकन मिला.
Advertisement
पीएनबी बैंक में महिला से Rs 49 हजार की ठगी
जयनगर : पीएनबी की जयनगर शाखा में रुपये निकासी करने गई महिला बैंक के अंदर ही ठगी का शिकार हो गई. अकौन्हा गांव निवासी मो. बशीर के पत्नी ओशिला खातून पंजाब नेशनल बैंक के जयनगर शाखा में अपने रुपये निकालने गई. उसने वहीं खड़े एक लड़के से अपने खाते से 49 हजार रुपये निकासी करने […]
टोकन से रुपये निकासी करने के बाद उससे वहीं लड़का बोला कि उसें एक आदमी को स्टेशन छोड़ना है. लड़के ने उसे दो लाख का एक बंडल थमा दिया और उनसे 49 हजार रुपये लेकर चलता बना. विश्वास दिलाने के लिए जिस एक अन्य लड़के को वह महिला के पास छोड़कर गया था वह भी कुछ देर के बाद चंपत हो गया.
लड़कों को बहुत देर तक वापस नहीं आने पर महिला ने उनके दो लाख की गड्डी को देखा तो उपर से दो हजार का नोट लगाया गड्डी अन्दर से पूरी तरह सादे कागज से भरा था. ठगी की शिकार महिला ओशिला खातून ने इस बाबत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में एक आवेदन दिया है. जयनगर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी.
मां ने पुत्र के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
हरलाखी : थाना क्षेत्र के सिसौनी गांव निवासी तारा देवी ने अपने बड़े पुत्र निर्भय सिंह, बहू निर्मला सिंह व उनके पुत्र के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पिछले कई महीने से आरोपित मां के साथ गाली गलौज कर रहा था. पिछले 15 नवंबर को आरोपितों ने मिलकर मारपीट की. पुलिस मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement