बाबूबरही : स्थानीय थाना के छोरही गांव में डायन कह कर चंद्रकला देवी को मारपीट कर की गयी. इसकी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले की जांच थाना प्रभारी आरके बैठा प्रारंभ कर दी है.
चंद्रकला बाजार से समान लेकर घर लौट रही थी. पूर्व से ही गांव के सुनील यादव, अनील, राम कुमार यादव, राज कुमार साह के घर के निकट घात लगाकर बैठा था. वादनी को यहां पहुचते ही मारपीट शुरू कर दिया.