मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के जेपी कॉलोनी में पुलिस ने छापेमारी कर एक वैगनआर गाड़ी से छह कार्टन शराब जब्त किया है. वहीं इसी जगह एक मोटरसाइकिल के डिक्की से 27 बोतल नेपाली सोफिया शराब भी पुलिस ने जब्त किया. जबकि कार्रवाई में तस्कर भागने में सफल रहा. पर इस दौरान एक तस्कर का पिस्टल गिर गया.
जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष अरुण राय ने बताया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जेपी कॉलोनी में शराब तस्कर शराब का खेप लाने वाले हैं. इस सूचना के मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. पर रात भर तस्कर शराब खेप लेकर नहीं आये. गुरुवार की अहले सुबह एक वैगनआर गाड़ी को जेपी कॉलोनी में देखा गया. इसी जगह एक बाइक भी संदेहास्पद स्थिति में पाया गया. वैगन आर गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से 6 कार्टन शराब मिला.
इसके बाद बाइक की तलाशी लेने पर डिक्की से 27 बोतल सोफिया शराब मिला. पुलिस को देखते ही तस्कर भाग निकले. पुलिस द्वारा पीछा करने के दौरान किसी तस्कर का एक पिस्टल भी गिर गया. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया है कि तस्कर के गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी की जा रही है.