19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पूर्व तैयारी को ले साझा किये अपने अनुभव

डीआरडीए सभागार में समेकित बाल विकास सेवा परियोजना ने की बैठक मधुबनी : डीआरडीए सभागार में समेकित बाल विकास सेवा परियोजना के द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारी, प्रबंधन एवं बाढ़ के बाद त्वरित रिकवरी विषय पर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस […]

डीआरडीए सभागार में समेकित बाल विकास सेवा परियोजना ने की बैठक

मधुबनी : डीआरडीए सभागार में समेकित बाल विकास सेवा परियोजना के द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारी, प्रबंधन एवं बाढ़ के बाद त्वरित रिकवरी विषय पर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

इसमें जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस डा. रश्मि वर्मा, हिना चंदेल एवं बिहार सेवा समिति, मधुबनी के प्रतिनिधिगण व सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित थीं. इसमें सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं के बीच अनुमंडलवार समूह बनाकर बाढ़ पूर्व तैयारी की कार्ययोजना बनायी गयी. साथ ही सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों से बाढ़ के दौरान राहत शिविरों में चलाये जाने वाले विभिन्न गतिविधियों के संबंध में विचार-विमर्श किया गया.

वहीं एक-दूसरे के साथ अनुभव साझा किया गया. सभी परियोजना पदाधिकारियों एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को बाढ़ के दौरान प्रभावित बच्चों, महिलाओं एवं गर्भवती महिलाओं को त्वरित सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी विचार-विमर्श किया गया. बाढ़ के दौरान स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता, हाथों को साबून से धोने, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं घर तथा आसपास की साफ-सफाई करने, ओआरएस का घोल पिलाने एवं बनाने की जानकारी, गर्भवती महिलाओं के लिए ब्लेड, सूई, धागा, साबुन, साफ कपड़ा उपलब्ध रखने के बारे में जानकारी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें