थाना के सामने बैरियर पर बना मिथिला पेंटिंग
Advertisement
पुलिस ने की मिथिला पेंटिग को बढ़ावा देने की पहल
थाना के सामने बैरियर पर बना मिथिला पेंटिंग मधुबनी : जिलाधिकारी द्वारा सरकारी भवनो पर मिथिला पेंटिंग कराने की पहल के बाद अब पुलिस प्रशासन ने भी इस दिशा में पहल शुरू कर दिया है. एसपी सत्यप्रकाश ने हाल ही में जिला में पदभार ग्रहण किया है, पर आने के साथ ही मिथिला पेंटिंग को […]
मधुबनी : जिलाधिकारी द्वारा सरकारी भवनो पर मिथिला पेंटिंग कराने की पहल के बाद अब पुलिस प्रशासन ने भी इस दिशा में पहल शुरू कर दिया है. एसपी सत्यप्रकाश ने हाल ही में जिला में पदभार ग्रहण किया है, पर आने के साथ ही मिथिला पेंटिंग को बढ़ावा देना शुरू कर दिया है. एसपी सत्यप्रकाश की पहल पर नगर थाना के सामने लगे बैरियर पर मिथिला पेंटिंग कर दी गयी है, जो आने जाने वालों को आकर्षित कर रही है.
एसपी सत्यप्रकाश बताते हैं कि इसी प्रकार पुलिस प्रशासन अब हर थानों पर भी मिथिला पेंटिंग कराने के दिशा में सोच रही है. ताकि इस विश्वप्रसिद्ध कला को और अधिक बढ़ावा दिया जा सके. यहां बता दें कि इससे पूर्व जिलाधिकारी के पहल पर अतिथि भवन सहित समाहरणालय व अन्य सरकारी कार्यालय के भवनों पर पेंटिंग किया जा रहा है.
हर बैरियर पर बनायी जायेगी पेंटिंग : एसपी सत्यप्रकाश बताते हैं कि नगर थाना के सामने बने बैरियर पर पेंटिंग कर इस अभियान की शुरुआत की गयी है. आगे इसी प्रकार की पहल जिले के हर बैरियर को लेकर किया जायेगा. कहा कि पहले चरण में जिले के हर बैरियर पर पेंटिंग की जायेगी, ताकि लोगो को जिला में आने जाने के दौरान ही मिथिला पेंटिंग की झलक दिख जाये. इसके बाद शहर के सरकारी भवनों पर पहले से ही बनी पेंटिंग उन्हें दिखेगी. इसके बाद थाना भवन पर पेंटिंग की जायेगी. बताते हैं कि अक्सर लोग थाना पर आते हैं. ऐसे में पेंटिंग को देखकर सकारात्मक सोच भी आयेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement