27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल में बालिका गृह से छह लड़कियां गायब

मधुबनी : पूर्व मंत्री प्रवीण अमानुल्लाह ने आरोप लगाया कि पिछले एक साल के दौरान बालिका गृह से छह लड़कियां गायब हुई हैं, लेकिन इनकी खोजबीन के लिए कोई प्रयास नहीं किये गये. राज्य की समाज कल्याण मंत्री रह चुकीं अमानुल्लाह ने गुरुवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में बालिका गृह के रखरखाव पर सवाल खड़े […]

मधुबनी : पूर्व मंत्री प्रवीण अमानुल्लाह ने आरोप लगाया कि पिछले एक साल के दौरान बालिका गृह से छह लड़कियां गायब हुई हैं, लेकिन इनकी खोजबीन के लिए कोई प्रयास नहीं किये गये. राज्य की समाज कल्याण मंत्री रह चुकीं अमानुल्लाह ने गुरुवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में बालिका गृह के रखरखाव पर सवाल खड़े किये और सरकार पर कई आरोप लगाये.

उन्होंने कहा कि मधुबनी बालिका गृह का संचालन सही तरीके से नहीं हो रहा है. पिछले एक साल में बालिका गृह से छह लड़कियों के गायब होने की सूचना है. लेकिन, बालिका गृह संचालक द्वारा न तो लड़की की खोजबीन के लिए कही पोस्टर लगाया गया और नहीं किसी समाचार पत्र में गुमशुदगी का विज्ञापन ही निकाला गया.
बालिका गृह में हाल में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. उन्होंने जिला समाहर्ता से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन देकर दोषी लोगों पर कारवाई करने की मांग की है. उन्होने कहा कि राजनीतिक प्रभाव की वजह से दोषी को बचाया जा रहा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर सात दिन के अंदर दोषी को नहीं पकड़ा गया तो मधुबनी में इसको लेकर आंदोलन किया जायेगा. आंदोलन का नेतृत्व स्वयं पूर्व मंत्री प्रवीण अमानुल्लाह करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें