23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका गृह की फरार चल रही गृह रक्षिका गिरफ्तार, …जानें क्या कह रही पुलिस?

मधुबनी : बालिका गृह कांड मामले में फरार चल रही बालिका गृह रक्षिका शोभा देवी को को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 लड़कियों से दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद से मधुबनी बालिका गृह की रक्षिका शोभा देवी फरार चल रही थी. यहां […]

मधुबनी : बालिका गृह कांड मामले में फरार चल रही बालिका गृह रक्षिका शोभा देवी को को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 लड़कियों से दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद से मधुबनी बालिका गृह की रक्षिका शोभा देवी फरार चल रही थी. यहां से भी कुछ लड़कियां गायब हो गयी थीं.

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 लड़कियों से दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद से फरार चल रही मधुबनी बालिका गृह की रक्षिका शोभा देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिले के लखनौर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी पवन यादव की पत्नी शोभा देवी मधुबनी बालिका गृह में गृह रक्षिका थी. बालिका गृह से लड़की भागने की घटना के बाद वह अपने खुद ही बालिका गृह छोड़ कर भाग गयी थी. बुधवार को वह अपने किसी परिचित से मिलने सकरी आयी थी, यहीं से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. काफी दिनों से फरार चल रही शोभा देवी जिले के ही अपने एक रिश्तेदार के यहां छिप कर रह रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें