21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुजूर! मेरी ड्यूटी लगवा दीजिए

मधुबनीः हुजूर मैं होमगार्ड का जवान हूं. वर्षो से मुङो ड्यूटी नहीं दी जा रही है. मैं हर दो तीन दिन के अंतराल पर गांव से जिला मुख्यालय आता हूं. जिसमें हर बार भाड़ा व खाना पीना में सौ रुपये से अधिक खर्च हो जाता है. पर ड्यूटी नहीं दी जाती है. ह व्यथा खरीक […]

मधुबनीः हुजूर मैं होमगार्ड का जवान हूं. वर्षो से मुङो ड्यूटी नहीं दी जा रही है. मैं हर दो तीन दिन के अंतराल पर गांव से जिला मुख्यालय आता हूं. जिसमें हर बार भाड़ा व खाना पीना में सौ रुपये से अधिक खर्च हो जाता है. पर ड्यूटी नहीं दी जाती है.

ह व्यथा खरीक रठुआ संग्राम का होमगार्ड का जवान जुगेश्वर राम (सिपाही संख्या 9675) गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में उप विकास आयुक्त राम कुमार को सूना रहा था. उसने अपनी दुखरा सुनाते हुए उप विकास आयुक्त से इस परेशानी से निजात दिलाने की गुहार लगायी. डीडीसी ने कमांडेंट को इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसी प्रकार लखनौर के कामेश्वर प्रसाद यादव ने वलिया के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार का अनुज्ञप्ति रद्द करने की फरियाद दरबार में की. जनता दरबार में आवेदन देते हुए उन्होंने कहा कि बलिया जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को खाद्यान्न का कथित कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया था. जिसको लेकर उक्त वितरक का अनुज्ञप्ति रद्द करने का आदेश दिया गया था. लेकिन आदेश के बाद भी अब तक उक्त वितरक का अनुज्ञप्ति रद्द नहीं किया जा सका.

मामले की जांच के लिए झंझारपुर एसडीओ को निर्देश दिया गया.प्रधानाचार्य कर रहे राशि का दुरुपयोगजनता दरबार में एस जीएस एम एस एम एन एन जे कॉलेज खाजेडीह के प्रधानाचार्य द्वारा कथित तौर पर सरकारी राशि का दुरूपयोग करने संबंधी आवेदन दिया गया.

महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिंह, रामधन कारक, राम कुमार सिंह ने जनता दरबार में फरियाद करते हुए कहा कि वित्त रहित शिक्षा नीति के तहत सरकार द्वारा अनुदान की राशि दी गयी. लेकिन उक्त राशि का वितरण प्रधानाचार्य समान रूप से ना करते हुए अपने खास लोगों के बीच कर रहे है. इन लोगों ने अनुदान की राशि सभी कर्मचारी के बीच वितरण कराये जाने की गुहार लगायी. इसी प्रकार एसपी के जनता दरबार में भी फरियादियों की भीड़ उमड़ी. सैकड़ों लोगों ने एसपी से फरियाद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें