भूतही बलान नदी का दोनों तटबंध जर्जर, दहशत में लोग
Advertisement
भुतही बलान में जल स्तर खतरे के निशान से दो फुट ऊपर
भूतही बलान नदी का दोनों तटबंध जर्जर, दहशत में लोग फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से जारी बारिश के कारण कई गांवों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र से गुजरने वाली भुतही बलान नदी में पानी खतरे के निशान से दो फुट ऊपर पहुंच गयी […]
फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से जारी बारिश के कारण कई गांवों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र से गुजरने वाली भुतही बलान नदी में पानी खतरे के निशान से दो फुट ऊपर पहुंच गयी है. गोरगामा के बलुवाही टोल, सूरयाही चतरू टोल धनखोर, परसा, बसुआवारी, नौबाखर सहित दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस जाने से लोग मुश्किलों से घिर गये हैं. नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण आयी से बाढ़ से दोनों तटबंध पर दबाव बढ़ गयी है. फुलपरास बाढ़ अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता आदित्य प्रकाश ने बताया कि दोनों तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है. दोनों तटबंध पर चौकसी बरती जा रही है. वहीं कनीय अभियंता रामप्रवेश तांती ने बाढ़ से निपटने के लिए सभी तैयारी पूरी कर लेने की जानकारी दी है.
खुटौना . भूतही नदी में प्रत्येक साल आए बाढ़ का खौफ, बरसात में इसके रौद्र रूप को देखकर तटबंध किनारे बसे लोगों में अभी से ही है. लोग डरे सहमे रहते हैं. खौफ की वजह तटबंधों में अनगिनत रेनकट का होना है. बांध पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. बाढ़ के भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के इस पार भारतीय क्षेत्र के पूरब में लक्ष्मीपुर तथा पश्चिम में लौकहा से से ये तटबंध शुरू होता है. यहां बता दें कि बांए तटबंघ में 3 किमी पर बलानपट्टी, 12.4 किमी पर गोठ परसाही, 16 किमी पर टेंगरार तथा 23. 7 किमी पर ननपट्टी (फुलपरास) में बरसात में जब नदी का जल स्तर बढ़ता है तो तटबंध टूटने की आश्का बनी रहती है. ठीक इसी प्रकार दाएं तटबंघ में भी 8-9 किमी के बीच खड़बडि़या टोल, 12-13 किमी के बीच राजपुर व दौलतपुर तथा 17-18 किमी के बीच महथौर में तटबंध पर पानी का दवाब खैफ पैदा करता है. दोनों तटबंधों पर बनी सड़के (सर्विस रोड) बेहद खराब हो गया है. नदी किनारे के गांव में बसे लोग देवदत साह, मुखिया रजिक अहमद, राहुल कुमार भिंडवार, रामानंद बनैता, पिन्टु अरगड़िया, मुखिया नसीमा खातून का कहना है कि बाढ़ नियंत्रण महकमा बरसात में जितना सक्रिय रहता है बांकि दिनों में उतना ही लापरवाह है. बताया कि यदि साल के शेष दिनों में तटबंधों की नियमित देखभाल की जाए तो बाढ़ से आतंकित होने की नौबत ही नहीं आएगी. बाढ़ नियंत्रण महकमें में भूतही तटबंघों की निगरानी के लिए तैनात जेई रामप्रवेश तांती बताते हैं कि तटबंध पर निर्मित सर्विस रोड की जर्जरता से सहमत हैं. पर जनता को इससे डरने की जरूरत नहीं है. विभाग भरोसा दिलाता है कि चाहे जितनी भी बाढ़ आ जाए तटबंधों को टूटने नहीं दिया जाएगा. बताया कि पूरी निगरानी के साथ क्षतिग्रस्त भागों को दुरूस्त किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement