23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था, शहर में वाहनों का बना रूट चार्ट

मधुबनीः जिला मुख्यालय में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने की कवायद जल्द ही शुरू होने वाली है. इसके लिए एसपी के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति के नेतृत्व में व्यापक रूप से रणनीति बनायी जा रही है. साथ ही शहर से अतिक्रमण को दूर करने की भी पहल होने वाली है. शहर में बस […]

मधुबनीः जिला मुख्यालय में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने की कवायद जल्द ही शुरू होने वाली है. इसके लिए एसपी के निर्देश पर नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति के नेतृत्व में व्यापक रूप से रणनीति बनायी जा रही है. साथ ही शहर से अतिक्रमण को दूर करने की भी पहल होने वाली है.

शहर में बस रोकने पर लगेगी रोक

अब शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में बस के रूकने पर रोक लगने वाली है. जिला पुलिस जिस प्रकार की रणनीति बना रही है. उसके तहत थाना चौक, शंकर चौक, बाटा चौक, जैसे भीड़ वाले क्षेत्र में बस को रोक कर पैसेंजर उतारने या चढ़ाने पर मनाही होगी. वहीं अन्य छोटे-छोटे वाहनों के भी जहां तहां सड़क किनारे लगाने पर पुलिस की नजर होगी. ऐसे वाहन मालिक को इस प्रकार वाहन लगाने पर रोक लगाने के लिए अपील की जायेगी.

बन रहा रूट चार्ट

नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि शहर में वाहनों के ठहरने के लिए रूट चार्ट बनाया जा रहा है.इस रूट चार्ट के आधार पर यह निर्धारित की जायेगी कि शहर में बसों का ठहराव कहां कहां होगा.

अतिक्रमण की गिरफ्त में शहर

शहर मुख्यालय अतिक्रमण की चपेट में है. हर दिन इसमें बढ़ोतरी ही हो रहा है. शहर का बाटा चौक, शंकर चौक, लोहापट्टी, थाना चौक, कोर्ट परिसर, गिलेशन बाजार, स्टेशन चौक सहित हर मुहल्ला अतिक्रमणकारियों की गिरफ्त में है.

नगर परिषद प्रशासन व जिला प्रशासन के बीच सही रूप से सहमति नहीं बन पाने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है. इस कारण सड़कों पर दुकान लग रहा है. स्थिति का आलम यह है कि लोहापट्टी, गिलेशन बाजार से होकर सही तरीके से एक साथ दो साइकिल नहीं गुजर सकता है. यदि भूलवश किसी से सड़क पर लगे दुकान का समान गिर गया तो उस व्यक्ति का दुकानदार के हाथों पिटना तय है.

पुलिस का लिया जायेगा सहयोग

अतिक्रमण को हटाने के लिए दिशा में जल्द ही पहल होने वाली है. अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने के दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. इसके लिए पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर रणनीति बनायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें