लदनियां/खाजेडीडः लदनियां थाना क्षेत्र के सिधपकला निवासी महिला अफसाना खातून की हत्या के दूसरे नामजद अभियुक्त मो. खुर्शिद को दिल्ली के रोहिणी इलाके से दिल्ली पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने में लदनियां थानाध्यक्ष ने कामयाबी हासिल की है. ज्ञात हो कि 25 अप्रैल 2014 को सिधपकला निवासी मो. नजीर की विधवा पत्नी अफसाना खातून की हत्या कर दी गई थी.
हत्या के पश्चात मृतक के पिता नेपाल के सुब्बा औरही निवासी मो. अजीज 60 वर्ष ने 26 अप्रैल 2014 को लदनियां थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दो महिला समेत पांच को नामजद अभियुक्त बनाया था. लदनियां थानाध्यक्ष संजय कुमार ने घटना के 24 घंटा के अंदर प्रथम नामजद अभियुक्त मुस्तकीम उर्फ इसराइल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया था. जबकि दूसरे अभियुक्त मो. खुर्शिद को दिल्ली के रोहिणी इलाके से दिल्ली पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा मो. खुर्शिद ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. शेष बचे तीनों अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.