28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ बजे से शुरू होगी मतगणना

मधुबनीः लोकसभा चुनाव मतगणना कार्य को लेकर प्रत्याशी के प्रतिनिधि के साथ बैठक शनिवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित की गयी़. इसमें मतगणना के दिन विभिन्न प्रक्रिया व जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गयी़ मतगणना के लिये हर प्रत्याशी को 93 मतगणना एजेंट बहाल करने होंग़े विधान सभा […]

मधुबनीः लोकसभा चुनाव मतगणना कार्य को लेकर प्रत्याशी के प्रतिनिधि के साथ बैठक शनिवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित की गयी़. इसमें मतगणना के दिन विभिन्न प्रक्रिया व जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गयी़

मतगणना के लिये हर प्रत्याशी को 93 मतगणना एजेंट बहाल करने होंग़े विधान सभा वार मतगणना के लिये 14 टेबुल बनाये जायेंग़े प्रत्येक टेबुल पर एक एक एजेंट रहेंग़े. साथ ही एक एजेंट एआरओ टेबुल पर भी रहेंग़े. इसके साथ ही दोनों लोकसभा क्षेत्र के लिये दो पोस्टल बैलेट टेबुल भी बनाया जायेगा. जिस पर दो एजेंट तैनात होंग़े. मतगणना एजेंट को 12 मई तक फार्म भर कर जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करना होगा जिससे उनका पास बनाया जायेगा़.

मतगणना के दिन आरके कॉलेज में प्रवेश के लिये दो द्वारा बनाया जायेगा़. इसमें मीना बाजार की ओर से बने द्वार से एजेंट, प्रत्याशी व अन्य लोग अंदर जा सकते हैं व मुख्य द्वार से भी इनके जाने की अनुमति होगी़ प्रवेश के दौरान हर व्यक्ति की सघन जांच की जायेगी़ किसी भी एजेंट को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी़ आवश्यक कार्य के लिये मधुबनी लोकसभा व झंझारपुर लोकसभा के लिये दो दो टेलीफोन लगाया जायेगा. जिसका उपयोग एजेंट व अन्य लोग कर सकते हैं. 16 मई को आठ बजे से मतगणना कार्य शुरू कर दिया जायेगा़. जिला पदाधिकारी ने सभी एजेंट व प्रत्याशी को हर हाल में सात बजे से पूर्व ही आर के कॉलेज परिसर में प्रवेश कर जाने का निर्देश व आह्वान किया है़ जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने बताया है कि मतगणना के दिन आर के कॉलेज परिसर में प्रेस प्रतिनिधि के लिये विशेष व्यवस्था की जायेगी़ इसके तहत परिसर में मीडिया सेंटर बनाया जायेगा़. साथ ही मीडिया सेंटर तक प्रेस प्रतिनिधि को मोबाईल ले जाने की छूट होगी़ लेकिन प्रेस प्रतिनिधि भी मीडिया सेंटर तक ही अपने मोबाईल का उपयोग कर सकेंग़े. मतगणना कक्ष में उन्हें भी मोबाइल लेकर जाने पर प्रतिबंध रहेगा.

मतगणना के दिन प्रत्याशी को आर के कॉलेज परिसर के 100 मीटर दूर तक वाहन लेकर जाने की अनुमति होगी़ लेकिन अन्य लोगों के लिये वाहन लगाने के लिये अलग से व्यवस्था की गयी है़. पूरब दिशा से आने वाले एजेंट व मतगणना में शामिल होने वाले के लिये सूड़ी स्कूल में गाड़ी लगाने की व्यवस्था की गयी है़. जबकि पश्चिम दिशा से आने वालों के लिये सप्ता स्थित रीजिनल सेकेंड्री विद्यालय के समीप गाड़ी लगाने की व्यवस्था की जायेगी़. वाहनों की सुरक्षा के लिये सुरक्षा बल नियुक्त होंग़े बैठक में कई पदाधिकारी व प्रत्याशी के प्रतिनिधि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें