मधुबनीः जिले के कमला नदी से बंदोबस्ती के आधार पर बालू का खनन किया जा सकता है़. सरकार के द्वारा इसके लिये स्वीकृति मिल गयी है़. इसके तहत अब दैनिक भुगतान के आधार पर खनन कार्य को बंद करते हुए इकाई 2 में बंदोबस्ती के आधार पर खनन होगा़.
वहीं इकाई 1 के लिये किसी भी व्यक्ति के द्वारा बंदोबस्ती के लिये आवेदन नहीं दिया गया था जिस कारण इकाई 1 में दैनिक भुगतान के आधार पर ही खनन कार्य किया जायेगा़. बालू के खनन पर से रोक हटने के बाद अब जिले में बालू की कीमत में गिरावट होने की संभावना व्यक्त की जा रही है़.
इस बाबत जिला खनन पदाधिकारी बाल बोध नारायण ने बताया है कि सरकार ने इकाई 2 से खनन के लिये बंदोबस्ती की स्वीकृति दे दी है़. अब इकाई 2 की नदियों से दैनिक भुगतान के आधार पर खनन कार्य नहीं किया जायेगा.