मधुबनी : खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों के राशन कार्ड की आधार सीडिंग की समय सीमा बढ़ा दी गई है. अब 31 मार्च तक आधार और बैंक खाता को राशन कार्ड से जोड़ा जायेगा. विभाग के प्रधान सचिव द्वारा जारी पत्र के आलोक में जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को कार्य में तेजी लाने को कहा है. जिलाधिकारी ने शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है.
बताया गया है कि जिले में कुल 14 लाख 58 हजार 300 कार्डधारियों में से सिर्फ सात लाख 65 हजार 410 राशन कार्डधारियों का आधार और बैंक खाता का ऑनलाइन इंट्री नहीं किया गया है. ऐसे में राशन कार्डधारियों के आधार और बैंक खाता का ऑनलाइन सीडिंग का कार्य सिर्फ 83.49 प्रतिशत ही हुआ है. जिसमें सबसे कम डाटा इंट्री का काम बिस्फी प्रखंड में 75.46 और झंझारपुर प्रखंड में 73.47 प्रतिशत ही किया गया है.
डीएम ने बचे लाभुकों का त्रुटि का निराकरण विशेष रूचि लेकर शीघ्र करने का निर्देश बेनीपट्टी और झंझारपुर एसडीओ को दिया हे. गौरतलब है कि विभागीय सचिव ने वीसी के माध्यम से मार्च 2018 तक आधार औरा बैंक खाता आदि का ऑनलाइन इंट्री कराने का कहा है. ताकि अप्रैल 2018 से पोस मशीन के जरिये विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न का वितरण किया जा सके.