जयनगर : नव निर्मित सामुदायिक भवन स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कक्ष में अनुमंडल स्तरीय मासिक अपराध नियंत्रण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी एसडीपीओ एके पाण्डे ने की. बैठक में जयनगर थानाध्यक्ष उमाशंकर राय, इस्पेक्टर योगेन्द्र रविदास, देवधा थानाध्यक्ष राज किशोर कुमार, बासोपट्टी थानाध्यक्ष संजय कुमार, लदनियां थाना के खुर्शीद आलम समेत अनेक पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में माह फरवरी में अनुमंडल स्थित विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों में हुए आपराधिक घटनाओं और पुलिस कार्रवाई की समीक्षा की गई. उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को एएसपी एके पाण्डे ने अनुमंडल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को ले कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के शराब विक्रेताओं और शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए कानूनी कार्रवाई करने एवं शराब तस्करों एवं कारोबारियों का नाम गुंडा सूची में दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही फरार वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, अपराध नियंत्रण को ले पुलिस गश्त बढाने, सघन वाहन चेकिंग चलाने समेत अनेक दिशा निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिए.