मधुबनीः मतदान से एक दिन पूर्व मंगलवार की सुबह आरएस शिविर थाना क्षेत्र के कटमाखोइर गांव में बम विस्फोट में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए झंझारपुर स्थित अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया. सूचना पर शिविर थाना प्रभारी अजीत कुमार चौधरी, एसआइ कमलेश कुमार, झंझारपुर के थानाध्यक्ष सनोवर खां, इंस्पेक्टर अजय सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि मतदाताओं को भयभीत करने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया गया है़ डीएसपी अंजनी कुमार सिंह
ने अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का दावा किया़
बताया जाता है कि मंगलवार को सुबह जब गृहस्वामी राम खेलावन महतो (65) ने मवेशी को चारा डालने को टोकरी उठाया, तो प्लास्टिक का डिब्बा रखा हुआ पाया. उसने पत्नी शांति देवी (60)को बुला कर डिब्बा देखने को कहा़ शांति देवी ज्योंही डिब्बा को उठाकर सड़क पर रखा, उसमें विस्फोट हो गया. विस्फोट होते ही शांति देवी दस फीट दूर जा गिरी़ बगल में 14 वर्षीय अमरजीत कुमार व राम खेलावन भी बम की चपेट में आ गय़े सभी घायलों की स्थित नाजुक बतायी जा रही है़ राम खेलावन महतो दीप पंचायत भाजपा अध्यक्ष देव शंकर महतो के पिता हैं. स्थानीय लोगों के द्वारा इसे चुनाव में दहशत फैलाने की साजिश बतायी जा रही है़